Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बेगूसराय में अतिक्रमण हटाने को लेकर भारी हंगामा, लोगों ने डीएम को बनाया बंधक, 7 थानों की पुलिस मौजूद

बेगूसराय में अतिक्रमण हटाने को लेकर भारी हंगामा, लोगों ने डीएम को बनाया बंधक, 7 थानों की पुलिस मौजूद

बेगूसराय में रेलवे की जमीन पर बने अतिक्रमण को हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा। वहीं लोगों ने डीएम को भी बंधक बना लिया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 12, 2024 14:58 IST, Updated : Dec 12, 2024 15:15 IST
हंगामा करते लोग
Image Source : INDIA TV हंगामा करते लोग

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में रेलवे की जमीन पर बने अतिक्रमण को हटाने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार, बेगूसराय स्टेशन के पास लोहिया नगर गुमटी किनारे बने झोपड़पट्टी को हटाने के लिए रेलवे के अधिकारी और पुलिस बल जेसीबी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान डीएम तुषार सिंगला भी निरीक्षण पहुंचे तो सैकड़ो की संख्या में लोगों ने डीएम को संग्रहालय के अंदर ही बंधक बना लिया। डीएम संग्रहालय से निरीक्षण कर निकलने वाले थे तभी गेट पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष पहुंच गए और डीएम के वाहन को रोक लिया। इस दौरान काफी हो हंगामा हुआ। 

एक घंटे डीएम को बनाए रखा बंधक

लोग झोपड़पट्टी को हटाने का विरोध कर रहे थे। बाद में जिला प्रशासन के तमाम वरिए अधिकारी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची और भीड़ को हटाकर किसी तरह डीएम के वाहन को संग्रहालय से निकलकर ऑफिस के लिए रवाना किया। इस दौरान करीब एक घंटे तक डीएम को बंधक बनाए रखा गया। डीएम के एस्कॉर्ट गाड़ी और डीएम के नेम प्लेट को कागज से ढक दिया गया। इसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वहां को निकाला गया। 

रेलवे की जमीन पर बने हैं करीब 150 घर

दरअसल रेलवे के द्वारा लोहिया नगर गुमटी के पास बसे करीब 150 झोपड़ के घरों को हटाने का नोटिस दिया था। जिसका आज अंतिम दिन था और आज रेलवे के अधिकारी जेसीबी के साथ झपट पट्टी को हटाने के लिए पहुंचे थे लेकिन लोगों के काफी आक्रोश और भीड़ को देखते हुए फिलहाल अतिक्रमण हटाने का काम रोक लिया गया है। 

महिलाएं बोली यहां 50 साल से रह रहे हैं

झोपड़ पट्टी के रहने वाले महिलाओं ने बताया कि 40 साल 50 साल से यहां लोग रेलवे किनारे बसे हुए हैं लेकिन अचानक रेलवे के द्वारा नोटिस चिपका कर घर खाली करने का आदेश दिया गया है‌। महिलाओं ने कहा कि उन्हें समय दिया जाए और डीएम साहब दूसरे जगह पर बसाने का काम करें इसके बाद वह लोग झोपड़पट्टी खाली कर देंगे। इस मामले में एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर आक्रोश था। लोगों से बातचीत की जा रही है। बातचीत के बाद समस्या का समाधान निकाला जाएगा। डीएम के बंधक बनाने के सवाल को डालते हुए निकल गए। 

(बेगूसराय से संतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement