Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Video: जेडीयू विधायक के कार्यक्रम में हंगामा, नेता जी के साथ भी धक्का-मुक्की, युवक को कुर्सियों से पीटा

Video: जेडीयू विधायक के कार्यक्रम में हंगामा, नेता जी के साथ भी धक्का-मुक्की, युवक को कुर्सियों से पीटा

वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग मिलकर एक युवक को पीट रहे हैं। उसे लात-घूंसे और कुर्सियों से पीटा जा रहा है। सुरक्षाकर्मी भी लोगों को नहीं रोक पा रहे हैं। अंत में युवक लहूलुहान हो जाता है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 10, 2025 13:16 IST, Updated : Feb 10, 2025 13:16 IST
Ashok Chaudhary program
Image Source : INDIA TV जेडीयू विधायक अशोक चौधरी के कार्यक्रम में हंगामा

बिहार के मुजफ्फरपुर में जदयू विधायक के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। पहले जदयू विधायक अशोक चौधरी के साथ धक्का मुक्की हुई फिर विधायक के साथ धक्का मुक्की करने वाले युवक की अंगरक्षक और ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग धक्का-मुक्की करने वाले युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। पिटाई के बाद युवक लहूलुहान हो जाता है।

मामला सकरा विधानसभा क्षेत्र के बाजितपुर अशोक गांव का है। यहां विधायक अशोक चौधरी पर कुंदन राम ने हमला कर दिया। इसके बाद विधायक के समर्थक और अंगरक्षक ने कुंदम राम को पकड़कर जमकर पिटा। विधायक के साथ धक्का-मुक्की करने वाले युवक को विधायक के समर्थकों ने लात-घूंसे और कुर्सियों से पीटा। इस वजह से कुछ समय के लिए पूरे कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धक्का-मुक्की के बीच लोगों ने किसी तरह विधायक को संभाला। विधायक के अंगरक्षक ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया और जमकर पीटा। 

मंदिर निर्माण में चंदा देने पहुंचे थे विधायक

जदयू विधायक अशोक चौधरी एक मंदिर निर्माण में चंदा देने बाजितपुर अशोक गांव पहुंचे थे और उसके बाद ग्रामीणों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया था। विधायक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वहां एक युवक पहुंचा और जमकर बवाल काटने लगा। युवक ने पहले विरोध शुरू किया फिर मंच पर पहुंचकर विधायक के साथ मारपीट का प्रयास किया और बदसलूकी की। आरोपी ने जदयू विधायक के साथ धक्का-मुक्की भी की। कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। मंच पर चढ़कर विधायक से मारपीट का प्रयास कर रहे आरोपी युवक को कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और जमकर पीटा।

पुलिस का बयान

बरियारपुर थाना पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। हथियार के बल पर लूट को अंजाम देने के मामले में वह जेल जा चुका है। हाल ही में वह जेल से जमानत पर छूटा था। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि विधायक के साथ बदसलूकी करने वाले युवक कुंदन राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नशे में था। नशे में हमला करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा।

(मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement