Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: कान खोलकर सुन लो, तुम्हारा काम नहीं करूंगा, आखिर किस पर भड़के जदयू सांसद? जानिए

VIDEO: कान खोलकर सुन लो, तुम्हारा काम नहीं करूंगा, आखिर किस पर भड़के जदयू सांसद? जानिए

बिहार के सीतामढ़ी जिले में जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने एक सभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने गुस्से में कहा कि मैं अब यादवों और मुसलमानों का काम नहीं करूंगा। जानिए और क्या कहा-

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Kajal Kumari Updated on: June 17, 2024 14:33 IST
jdu mp devesh thakur- India TV Hindi
जदयू सांसद देवेश ठाकुर के बिगड़े बोल

सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने एक कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव में जाति विशेष से पूरा वोट नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की और इसके लिए नाराजगी भी जताई। देवेश चंद्र ठाकुर बोलते-बोलते अचानक यादव और मुसलमान पर बरस पड़े। इस दौरान जदयू सांसद ने ऐसा कह डाला कि किसी ने सोचा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मैंने अपने 70 साल के राजनीतिक जीवन में सबसे ज्यादा अधिक काम यादव और मुसलमानों के लिए किया था। मुझे उम्मीद थी कि इस बार 20% यादव और मुसलमान मुझे जरूर वोट करेंगे। लेकिन इन लोगों को देखो जरा, इन लोगों ने तो दो प्रतिशत भी वोट मुझे नहीं दिया है।

मैं अब इन सबका काम नहीं करूंगा

ठाकुर यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि अब मैं सभी कार्यक्रमों में खुले तौर से कहता हूं कि कोई भी यादव और मुसलमान मेरे पास नहीं आए, मैं उनका कोई काम नहीं करूंगा। सांसद बोले वे लोग आना चाहें तो मेरे घर आएं। वहां आकर चाय पिएं-मिठाई खाएं। लेकिन अगर वे लोग किसी तरह की काम की बात करेंगे तो मैं हाथ जोड़ लूंगा। मैं उनका काम नहीं करूंगा। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि यादव और मुसलमानों ने मुझे इसलिए वोट नहीं दिया क्योंकि उन्हें तीर के बटन में नरेंद्र मोदी का चेहरा नजर आता है।  तो मैं ये कहता हूं कि मुझे तुम में लालटेन और लालू जी का चेहरा क्यों नजर नहीं आएगा?

देखें वीडियो

कुशवाहा-कलवार  पर भी भड़के सांसद

 

जदयू सांसद सिर्फ यादवों या मुसलमानों से ही नहीं नाराज थे, वे कुशवाहा समाज से भी नाराज दिखे और कहा कि देख लो, कुशवाहा समाज के लोगों ने भी मुझे वोट नहीं किया। मैं जानता हूं क्योंकि इसका कारण यह था कि लालू यादव ने बिहार में सात कुशवाहा जाति के उम्मीदवारों को  टिकट दे दिया। कलवार समाज के लोग भी पहले एनडीए के वोटर थे लेकिन इस बार उन्होंने भी हमें वोट नहीं दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement