Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. वाह रे बिहार! ना नापने के लिए नोजल मशीन, ना कोई मीटर रीडिंग, झोपड़ी में चलाया जा रहा अनोखा पेट्रोल पंप

वाह रे बिहार! ना नापने के लिए नोजल मशीन, ना कोई मीटर रीडिंग, झोपड़ी में चलाया जा रहा अनोखा पेट्रोल पंप

पेड़ के नीचे अल्बेस्टर वाले मकान में चल रहे इस पेट्रोल पंप पर ना तो कोई सुरक्षा किट है, ना कोई बिलिंग सुविधा है और ना ही कोई नोज से नाप कर पेट्रोल डालने की नोजल मशीन। लेकिन हर रोज इस पेट्रोल पंप से 200 से 250 लीटर पेट्रोल डीजल की खपत होती है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 11, 2024 19:33 IST
bihar petrol pump- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिहार में अनोखा पेट्रोल पंप

बिहार के वीआईपी विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में अनोखे पेट्रोल पम्प को देखकर आप हैरान हो जाएंगे। यह पेट्रोल पम्प है हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का। पेड़ के नीचे अल्बेस्टर वाले मकान में पूरा पेट्रोल पम्प शिफ्ट कर रखा है। इस पेट्रोल पंप पर ना तो कोई सुरक्षा किट है, ना कोई बिलिंग सुविधा है और ना ही कोई नोज से नाप कर पेट्रोल डालने की नोजल मशीन। लेकिन हर रोज इस पेट्रोल पंप से 200 से 250 लीटर पेट्रोल डीजल की खपत होती है। पेट्रोल की कीमत ₹120 प्रति लीटर और डीजल का कीमत ₹95 प्रति लीटर है जबकि, अन्य पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत 107 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत ₹90 प्रति लीटर है। यहां पेट्रोल पर लोगों को ₹13 और डीजल पर ₹5 अधिक देना पड़ रहा है।

अनोखा है हिंदुस्तान पेट्रोलियम का यह मिनी पेट्रोल पम्प

आपको बता दें कि यह कोई लोकल दुकान में बिकने वाला पेट्रोल नहीं है, बाकायदा हिंदुस्तान पेट्रोलियम का यह मिनी पेट्रोल पम्प है। पेट्रोल पम्प मालिक जो खुद नोजल पम्प की तरह पेट्रोल के बड़े टैंकर से ऑर्डर के हिसाब से पेट्रोल निकालकर और टिप छना और नापना से पेट्रोल गाड़ी में डालकर ग्राहक को देते है। कैश और ऑनलाइन पैसा लेने का भी सुविधा लगा रखी है, लेकिन जिस व्यवस्था में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का यह मिनी पेट्रोल पम्प चल रहा है उससे आप समझ सकते हैं कि कंपनी की इमेज भी किस हालत में है।

देखें वीडियो-

नदी में चलने वाले जहाज से मंगाया जाता है पेट्रोल

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर रेफरल अस्पताल के निकट यह मिनी हिंदुस्तान पैट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पम्प है। दूसरा रुस्तमपुर इलाके में है। रुस्तमपुर में पेट्रोल पम्प को चला रहे विक्की कुमार का कहना है, पेट्रोल नदी में चलने वाले जहाज से मंगाया जाता है। राघोपुर इलाके में पिकअप कैंटर में भरकर और यहां टंकी में डाल दिया जाता है। वहीं, मोहनपुर में पेट्रोल पंप चलने वाले व्यक्ति बुजुर्ग राम बहादुर राय हैं। पिछले 1 साल से वह इस इलाके में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंक वाला पेट्रोल पम्प चला रहे हैं। करकट के मकान के नीचे वह रहते हैं। वह लोगों को पेट्रोल जरूरत के हिसाब ज्यादा कीमत लेकर बेचते हैं।

क्षेत्र में इस अनोखे पेट्रोल पम्प होने से लोगों में नाराजगी है। लोग यहां एक अच्छा सुविधाजनक पेट्रोल पम्प के निर्माण की उम्मीद कर रहे हैं।

(रिपोर्ट- राजा बाबू)

यह भी पढ़ें-

डॉली चायवाला ने दुबई में खोला अपना नया ऑफिस, Video शेयर कर दिखाया जलवा

ड्राइवर की एक गलती और बस लेकर चोर हो गए रफूचक्कर, CCTV फुटेज भी आया सामने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement