
बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद के चचेरे मामा को गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने निषाद के चचेरे मामा को उनकी दुकान पर हमला कर दिया। बदमाशों ने मंत्री के मामा के दुकान से गुटका खरीदा था और रुपया मांगने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद को लेकर अगले दिन बदमाशों ने दुकान पर गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के भगवती स्थान चौक की है।
बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग
वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मंत्री के चचेरे मामा मालिक सहनी अपने नास्ते और मिठाई की दुकान को बंद कर रहे थे। तभी बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और कई राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में मालिक सहनी के पैर में दो गोली लगी है जिससे वह घायल हो गए।
अस्पताल में चल रहा है इलाज
बताया जाता है गुरुवार की देर रात नकाबपोश बाइक सवार तीन बदमाशों ने केंन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री डाक्टर राज भूषण चौधरी निषाद के चचेरे मामा मलिक सहनी को गोली मार कर जख्मी कर दिया। घटना में भरत सहनी के 55 वर्षीय पुत्र मलिक सहनी को पैर में दो गोली लगी है। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना को लेकर घायल ने बताया कि 2 दिन पूर्व उसके बेटे के साथ बदमाशों ने दुकान पर सामान लेने के दौरान विवाद किया था। घटना की सूचना पर एसपी मनीष , मंझौल डीएसपी नवीन कुमार , दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की है।
पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया
एसपी मनीष ने बताया कि घटना में शामिल 3 अपराधियों कुंभी गांव के निवासी देशु यादव उर्फ अमरेश कुमार, अमरजीत यादव एवं मगलू उर्फ सुशील कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में उपयोग किया गया हथियार और दो बाइक बरामद कर लिया गया है। घायल मंत्री के मामा लगते हैं।
(बेगूसराय से संतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट)