पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद राजनैतिक खींचातान अपने चरम पर है। बीजेपी व उसके सहयोगी दल जल्द ही सरकार गिरने के दावे करते हैं तो सत्तापक्ष उनके दावों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने कहकर टाल देता है। इन्हीं दावों में अब एक नया दावा केंद्रीय केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने किया है। उन्होंने दावा किया कि 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले बिहार सरकार गिर जाएगी।
'पिछले 5 महीनों में महागठबंधन के 3 विकेट गिरे'
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सोमवार को दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार गिर जाएगी। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के अध्यक्ष पारस ने कहा कि पिछले 5 महीनों में महागठबंधन के 'तीन विकेट' गिरे हैं। उन्होंने कहा, "बिहार में महागठबंधन के लिए स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है। जदयू और राजद के नेता हर दिन एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। पिछले पांच महीनों में तीन विकेट पहले ही गिर चुके हैं और मुझे यकीन है कि पूरी सरकार 2024 लोकसभा चुनाव से पहले गिर जाएगी।"
'एनडीए लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा'
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कार्तिकेय सिंह मास्टर, सुधाकर सिंह और अनिल सहनी को अपने पद से हाथ धोना पड़ा, जबकि मास्टर कानून मंत्री थे और सिंह कृषि मंत्री थे, साहनी राजद विधायक थे, जिन्हें एलटीए घोटाले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। पारस ने कहा, "एनडीए लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है और बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा। इस समय विपक्षी दलों में दो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, एक नीतीश कुमार और दूसरे राहुल गांधी। एक म्यान में दो तलवारें रखना संभव नहीं है।"