Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में पुल टूटने की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिया बयान, बोले- 'इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'

बिहार में पुल टूटने की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिया बयान, बोले- 'इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'

बिहार राज्य में हर दूसरे दिन किसी ना किसी पुल के पानी बहने या टूटने की खबर सामने आ जाती है। अब इस मामले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपना बयान दिया है।

Edited By: Adarsh Pandey
Updated on: July 05, 2024 13:30 IST
Screen Grab- India TV Hindi
Image Source : ANI TWITTER बिहार में हो रही पुल घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिया बयान

बिहार में पुलों के टूटने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। हर कुछ दिनों में किसी ना किसी जिले से किसी ब्रिज के टूटने की खबर सामने आ ही जाती है। इस मामले को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार को घेरते रहते हैं। वहीं अब इस मामले में LJP (Ram Vilas) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में उनकी नजर बनी हुई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि चिराग पासवान ने क्या कहा है।

पुल टूटने की घटना पर क्या बोले चिराग पासवान

राज्य में लगातार हो रही पुलों की घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से प्रश्न किया गया है। इस पर जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा, 'ये गंभीर विषय है इस बात का मैं विश्वास रखता हूं कि राज्य सरकार भी इसको उतनी ही गंभीरता से ले रही है। जिस तरीके से निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की वजह से गुणवत्ता में समझौता किया गया है इसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रशासन और राज्य सरकार दोनों के संपर्क में हूं और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न घटे।

सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका

आपको बता दें कि बिहार में पुलों के टूटने की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। कोर्ट में दायर की गई जनहित याचिका में उन सभी छोटे और बड़े पुलों के सरकारी निर्माण का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के आदेश देने की मांग की गई है जो अभी और हाल के वर्षों में बने हैं। उस याचिका में यह भी जानकारी दी गई है कि पिछले 2 सालों में दो बड़े पुल और कई छोटे पुल बनते ही या फिर निर्माण के दौरान ढह गए हैं।

(इनपुट: एएनआई)

ये भी पढ़ें-

'ये विभाग तेजस्वी यादव के पास था', बिहार में 9 पुलों की जलसमाधि पर बोले नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी

अज्ञात अपराधियों ने 3 साल की बच्ची के सीने में मारी गोली, फायरिंग की आवाज सुन दौड़े माता-पिता

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement