Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. कोटा से बिहार के लिए कल रवाना होंगी दो ट्रेनें, केरल से चली ट्रेनें कल पहुंचेंगी दानापुर

कोटा से बिहार के लिए कल रवाना होंगी दो ट्रेनें, केरल से चली ट्रेनें कल पहुंचेंगी दानापुर

राजस्थान के कोटा से बिहार के लिए कल दो ट्रेनें रवाना होंगी जो परसों यानी सोमवार को बिहार पहुंचेंगी। दो ट्रेनों में से एक ट्रेन बेगूसराय और दूसरी ट्रेन गया के लिए रवाना होगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 02, 2020 20:49 IST
कोटा से बिहार के लिए कल रवाना होंगी दो ट्रेनें, केरल से चली ट्रेनें कल दानापुर पहुंचेंगी- India TV Hindi
Image Source : PTI कोटा से बिहार के लिए कल रवाना होंगी दो ट्रेनें, केरल से चली ट्रेनें कल दानापुर पहुंचेंगी

पटना: राजस्थान के कोटा से बिहार के लिए कल दो ट्रेनें रवाना होंगी जो परसों यानी सोमवार को बिहार पहुंचेंगी। दो ट्रेनों में से एक ट्रेन बेगूसराय और दूसरी ट्रेन गया के लिए रवाना होगी। पहले से कराए गए रजिस्ट्रेशन के अनुसार कोटा में 11,130 छात्र बिहार के हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केरल से आज शाम 5.30 बजे और 6 बजे दो ट्रेन बिहार के लिये चली है जो कल पटना के दानापुर स्टेशन पर पहुंचेगी। एक ट्रेन एर्नाकुलम से और दूसरी तिरुर से खुली है।

प्रत्यय अमृत ने  बताया कि नोडल ऑफिसर्स के नंबर अलग अलग राज्यों के बीच समन्वय के लिये तैयार किया गया था लेकिन इससे संबंधित पत्र और अधिकारियों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक हो जाने की वजह से फोन रिसीव करना सम्भव नहीं हो पा रहा था, इतने अधिक फोन एक साथ आने से क्रैश कर गया। इसलिये उसे फारवर्ड करके सूचना संग्रह की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो दिन में 15000 कॉल का विवरण ले लिया गया है। बेहतर होगा कि लोग बिहार भवन और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें।  

 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement