Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार के बेगूसराय जिले में 2 बुजुर्गों की मौत, जहरीली शराब पीने की बात आ रही सामने

बिहार के बेगूसराय जिले में 2 बुजुर्गों की मौत, जहरीली शराब पीने की बात आ रही सामने

बिहार के बेगूसराय में 2 बुजुर्गों की मौत का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि जहरीली शराब पीने की वजह से दोनों की मौत हुई है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 11, 2024 23:56 IST, Updated : Dec 11, 2024 23:56 IST
liquor- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC जहरीली शराब पीने की बात आ रही सामने

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से शराबबंदी की पोल खोलने वाला मामला सामने आया है। यहां संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई है। मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांव मेहदा शाहपुर का है। मृतकों की उम्र 50 साल और 60 साल थी।

क्या है पूरा मामला?

बिहार के बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांव मेहदा शाहपुर में हरेराम तांती (50) और चुनचुन प्रसाद सिंह (60) की संदिग्ध जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। हालांकि जिला पुलिस ने तत्काल इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई या किसी अन्य कारण से हुई है। फिलहाल कहा यही जा रही है कि मौत की वजह जहरीली शराब है। 

जिला पुलिस ने कहा है कि तांती के परिजनों ने कहा कि सांस लेने में तकलीफ के चलते उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। वहीं चुनचुन प्रसाद सिंह की मौत के संबंध में ये कहा गया कि मौत की वजह ठंड लगने की वजह से तबीयत का खराब होना है। इलाज के दौरान उनकी जान गई।

तांती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं सिंह के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है। तांती को लेकर कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी। 

दोनों शराब पीने के आदी थे

हालांकि ग्रामीणों के एक समूह ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि दोनों शराब पानी के आदी थे और घटना से एक दिन पहले उन्होंने शराब का सेवन किया था। 

बिहार में है शराबबंदी

दरअसल बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने अप्रैल 2016 में राज्य में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन फिर भी लोग हरकतों से बाज नहीं आते और नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। लोग शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं और जनता को शराब मुहैया करवा रहे हैं। शराब की जमकर तस्करी के मामले यहां सामने आते रहते हैं। (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement