Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. PUBG के चक्कर में गई जान, ईयरफोन लगाकर खेल रहे थे किशोर; ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत

PUBG के चक्कर में गई जान, ईयरफोन लगाकर खेल रहे थे किशोर; ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत

बिहार के बेतिया जिले में ट्रेन की चपेट में आने से तीन किशोरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी गेम खेल रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 03, 2025 8:53 IST, Updated : Jan 03, 2025 10:36 IST
ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत।
Image Source : INDIA TV ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत।

बेतिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पबजी गेम खेलने के चक्कर में तीन किशोरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम रेलवे ट्रैक पर बैठकर तीन किशोर पबजी खेल रहे थे। इस दौरान तीनों ने कान में ईयरफोन भी लगा रखा था। इसी बीच ट्रेन आ गई और आवाज नहीं सुन पाने की वजह से तीनों किशोर ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में तीनों किशोरों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ट्रेन से कटकर हुई मौत

दरअसल, बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी खेलने के दौरान तीन किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनसा टोला के पास स्थित रॉयल स्कूल के पास नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की है। मृत किशोरों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मंशा टोला निवासी मोहम्मद अली का पुत्र फुरकान आलम, बारी टोला निवासी मोहम्मद टुनटुन का पुत्र समीर आलम और हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है। वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है।

कान में लगाया था ईयरफोन

बताया जा रहा है कि डेमो पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही थी। इसी दौरान तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी गेम खेल रहे थे। तीनों किशोरों ने कान में ईयरफोन लगाया हुआ था, जिससे ट्रेन आने का पता नहीं चला। ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई देने की वजह से तीनों किशोर घटना के शिकार हो गए और मौत के मुंह में समा गए। घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ (वन) विवेक दीप एवं आरपीएफ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी गए हैं। सभी परिजन अपने-अपने मृत बच्चों के शव को अपने साथ लेकर घर चले गए। काड़ी मशक्कत के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। (इनपुट- अनामिका)

यह भी पढ़ें- 

मंत्री पद को लेकर फिर बोले भुजबल, विदेश यात्रा के बाद दिया बयान; किसी को हटाए जाने पर भी बोले

BPSC Protest: धरने को अवैध बताए जाने पर भड़के प्रशांत किशोर, बोले- दिल्ली में किसानों को किसने दी अनुमति?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement