Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में शराब की तस्करी के लिए लगाया गजब का दिमाग, देसी टेक्नोलॉजी देख पुलिस भी हैरान, देखें- वीडियो

बिहार में शराब की तस्करी के लिए लगाया गजब का दिमाग, देसी टेक्नोलॉजी देख पुलिस भी हैरान, देखें- वीडियो

हाजीपुर में बाइक की टंकी में भरकर शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 09, 2025 04:06 pm IST, Updated : Jan 09, 2025 04:15 pm IST
बिहार में बाइक की टंकी में शराब भरकर तस्करी  - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिहार में बाइक की टंकी में शराब भरकर तस्करी

हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में शराब की तस्करी करने के लिए एक शख्स ने गजब का दिमाग लगाया। पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी ने देसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। जिसे देख पुलिसवाले भी हैरान हैं। जानकारी के अनुसार, हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव में शराब की अवैध तस्करी कर रहे तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक की टंकी में पेट्रोल की जगह शराब भरकर कर तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपियों ने बाइक में खुफिया पेट्रोल टंकी बनवा रखी थी। खुफिया टंकी बनाने वाले मिस्त्री की पुलिस अब तलाश कर रही है।

खुफिया टंकी बनाने वाले मिस्त्री की तलाश कर रही पुलिस

मोटरसाइकिल की टंकी से जब शराब निकाला जा रहा था तो ऐसा लग रहा था कि बाइक शराब से ही चल रही थी। लेकिन ऐसा नहीं था। आरोपियों ने बाइक की टंकी में खुफिया टंकी बनवाकर फिट करवा रखी थी। कोल्ड ड्रिंक की बोतल में पेट्रोल भरकर शराब का अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी से 13 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस बाइक में खुफिया टंकी बनाने वाले मिस्त्री की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि मिस्त्री की गिरफ्तारी से कई अहम सुराग लग सकते हैं।

यहां देखें- वीडियो

गुप्त सूचना के बाद आरोपियों को धर दबोचा

इसके बाद दो मोटरसाइकिल के साथ 83 लीटर देसी शराब और तीन शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दियारा इलाके से शराब लेकर डिलीवरी देने के लिए निकले थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा तो तिक्रमबाजी का खुलासा हुआ।

बिहार में बाइक की टंकी में शराब भरकर तस्करी

Image Source : INDIA TV
बिहार में बाइक की टंकी में शराब भरकर तस्करी

एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार

जानकारी के अनुसार, विकास कुमार, मंजय कुमार और रामजी राय को गिरफ्तार किया गया है। दो मोटरसाइकिल पर चार लोग  सवार थे। तीन को पकड़ा गया है जबकि एक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। बता दें कि बिहार में शराब तस्करी के लिए तस्कर गजब का दिमाग लगा रहे हैं। कई लोग तो एंबुलेंस में शराब की तस्करी करते पकड़े जा चुके हैं। 

रिपोर्ट- राजा बाबू, हाजीपुर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement