पटना: भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को घेरा है। उन्होंने तेजस्वी के अतीक अहमद की मौत के बाद दिए गए बयान को लेकर उनपर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने कार्यालय में डॉन की तस्वीरें लगा देनी चाहिए।
इन्होने उमेश पाल की हत्या पर एक शब्द भी नहीं कहा - गिरिअज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘‘मैं सुझाव दूंगा कि बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को अपने कक्ष में पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) और डॉन की तस्वीरें लगानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहा था। वोट के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं।’’ सिह ने कहा, ‘‘उन्होंने उमेश पाल की हत्या पर एक शब्द भी नहीं कहा है, वे अब दर्द में क्यों हैं?’’
तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत के दौरान 'अतीक जी' कहा था
बता दें कि अतीक और अशरफ की प्रयागराज में हत्या के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान अतीक को 'अतीक जी' कहकर संबोधित किया था। उन्होंने कहा था, ‘‘यह अतीक जी की मौत नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश में कानून की मौत हुई है।’’ अतीक अहमद (60) और उनके भाई अशरफ की शनिवार रात मीडिया से बातचीत के बीच तीन लोगों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल के लिए ले जा रहे थे।
ये भी पढ़ें -
अतीक-अशरफ ने मरने से पहले लिया जिसका नाम, ADG अमिताभ यश ने खोला उसके अपराधों का काला चिट्ठा
पहली बार देश की सीमा से बाहर आसमान में गरजा 'भारतीय राफेल', देखें VIDEO