Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. तेजस्वी यादव की बिहार सरकार को चेतावनी, कहा- विधानसभा सत्र छोटा हुआ तो करेंगे बहिष्कार

तेजस्वी यादव की बिहार सरकार को चेतावनी, कहा- विधानसभा सत्र छोटा हुआ तो करेंगे बहिष्कार

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस, सीपीआई(एमएल), भाकपा और माकपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोविड-19 टीकाकरण के नाम पर राज्य विधानसभा के आगामी बजट सत्र में सदन की कार्यवाही में कटौती की गई तो वह सत्र का बहिष्कार करेंगे।

Written by: Bhasha
Published on: January 10, 2021 21:07 IST
तेजस्वी यादव की बिहार सरकार को चेतावनी, कहा- विधानसभा सत्र छोटा हुआ तो करेंगे बहिष्कार- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE तेजस्वी यादव की बिहार सरकार को चेतावनी, कहा- विधानसभा सत्र छोटा हुआ तो करेंगे बहिष्कार

पटना: बिहार में विपक्षी महागठबंधन ने रविवार को घोषणा की कि अगर कोविड-19 टीकाकरण के नाम पर राज्य विधानसभा के आगामी बजट सत्र में सदन की कार्यवाही में कटौती की गई तो वह सत्र का बहिष्कार करेगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके उप-मुख्यमंत्रियों के आवास का घेराव करेगा। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस, सीपीआई(एमएल), भाकपा और माकपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। बिहार में विपक्ष के इस गठबंधन का नेतृत्व उनकी पार्टी कर रही है। 

तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा, “हमने कल विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने सुझाव दिया कि आम तौर पर मार्च में होने वाले बजट सत्र को पहले किया जा सकता है और अक्सर लगभग एक महीने तक चलने वाली कार्यवाही को कुछ दिनों में ही समेटा जा सकता है।” उन्होंने कहा, “उनके द्वारा इसकी वजह मार्च में संभावित कोविड-19 टीकाकरण अभियान बताई गई।” 

पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कथित तौर पर सत्र की अवधि घटाने का प्रस्ताव “नीतीश कुमार सरकार की निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का सामना करने से बचने की साजिश है और वह नौकरशाही के मनगढंत रवैये के मुद्दे को लेकर भी चिंतित हैं।” उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले साल विधानसभा चुनाव उस वक्त हुए जब महामारी चरम पर थी लेकिन रैलियों में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोगों के एक जगह जुटने की इजाजत दी गई। 

तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा, “अब वह यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि महामारी की वजह से सदन के महज 243 सदस्य इकट्ठा नहीं हो सकते। वो टीकाकरण की बात कर रहे हैं। क्या वे इसके शुरू होने की कोई संभावित तारीख बता सकते हैं?” यादव ने पूछा, “क्या आपको दूर-दूर तक इस बात का कोई अंदेशा है कि बिहार को टीके की कितनी खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी?” 

बीते एक साल के दौरान महामारी की वजह से प्रदेश में विधायी कार्य के प्रभावित होने को रेखांकित करते हुए यादव ने कहा कि अगर आगामी सत्र को छोटा किया जाता है तो “हम उसका बहिष्कार करेंगे और मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्रियों के घरों का घेराव करेंगे।” 

इसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन कर रहे किसानों में से दर्जनों किसानों की मौत के बावजूद नीतीश कुमार की तरफ से उनसे संवेदना व्यक्त करते हुए “कोई छोटा सा बयान या ट्वीट भी नहीं आने” पर भी यादव ने निशाना साधा। यादव ने घोषणा कि, “हमने प्रदर्शनकारियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का हमेशा समर्थन किया है और उनसे एक बार फिर एकजुटता प्रदर्शित करते हुए विपक्ष 30 जनवरी को प्रदेशव्यापी मानवश्रृंखला बनाएगा।” 

जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे ने नीतीश कुमार के तीन साल पहले उन्हें उप मुख्यमंत्री पद से हटाने और वापस राजद का दामन थाम लेने के बाद हाल में हुए विधानसभा चुनावों में जदयू के “धोखा” खाने (लोजपा के अचानक बागी हो जाने और भाजपा के असंतुष्ट चिराग पासवान को शांत कर पाने में विफल रहने) पर भी निशाना साधा। यादव ने कहा, “कुमार ने जो बोया था वही काट रहे हैं। उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस और दिग्विजय सिंह के साथ क्या किया था?”

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement