Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'नीतीश जी तो अचेत अवस्था में है', आप क्यों झगड़ा लगवा रहे? नायब सैनी के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार

'नीतीश जी तो अचेत अवस्था में है', आप क्यों झगड़ा लगवा रहे? नायब सैनी के बयान पर तेजस्वी यादव का पलटवार

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जेडीयू और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। हरियाणा के सीएम सैनी के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता अब खटारा गाड़ी पर सवार नहीं होगी।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Mangal Yadav Published : Apr 14, 2025 11:38 IST, Updated : Apr 14, 2025 12:10 IST
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
Image Source : X@YADAVTEJASHWI आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

पटनाः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के सम्राट के नेतृत्व में सरकार बनने के बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने दावा किया सीएम नीतीश कुमार को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बीजेपी में कौन सीएम नहीं बनेगा? यह तो बता दो...आप उनके (एनडीए नेताओं) बीच दरार क्यों पैदा कर रहे हैं? 2 दिनों के बाद (सीएम के लिए) कोई और नाम सामने आएगा। वे आपस में लड़ते रहेंगे। बिहार के लोग राज्य में महागठबंधन-आरजेडी सरकार लाने जा रहे हैं।"

तेजस्वी ने कहा कि एनडीए की खटारा गाड़ी पर बिहार की जनता सवार नहीं होने जा रही है। आरजेडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता युवा नेतृत्व को चुनेगी। 

तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना

आरजेडी नेता ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अंबेडकर का विरोध किया, जो गोलवलकर और गोडसे के विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं, जो देश के संविधान को नहीं मानते हैं, वैसे लोग भाजपा आरएसएस के लोग ना चाहते हुए भी आज अंबेडकर जयंती मना रहे हैं। जनता दल यूनाइटेड हो या बीजेपी हो या एनडीए के और पार्टनर हो ये सब अंबेडकर के विचारधारा से विपरीत काम करने पर तुले हुए हैं।

आरक्षण को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को सुना होगा पार्लियामेंट में। किस प्रकार से बाबा साहब अंबेडकर को लेकर उनका बयान आया था। जो दिल की बात थी वह उनके जुबान से निकली थी। 

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि शेड्यूल 9 में हमने मांग की मांग थी कि महागठबंधन की सरकार की तरफ से किये गए 65 फ़ीसदी आरक्षण को शेड्यूल 9 में डाला जाए लेकिन यही बीजेपी की सरकार ने कोर्ट में जाकर गड़बड़ करने का काम किया। 

नायब सिंह सैनी ने दिया था ये चुनाव

बता दें कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में रविवार को कहा था कि बिहार चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और चौधरी के नेतृत्व में जीत भी हासिल होगी। जब सैनी यह बयान दे रहे थे तब सम्राट चौधरी भी उनके पास में मौजूद थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement