Saturday, April 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. "बिहार, बिहार है", दिल्ली चुनाव के नतीजे पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- उम्मीद है जुमलेबाजी का दौर खत्म होगा

"बिहार, बिहार है", दिल्ली चुनाव के नतीजे पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा- उम्मीद है जुमलेबाजी का दौर खत्म होगा

दिल्ली में बीजेपी को मिली बड़ी जीत पर तेजस्वी यादव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अब बीजेपी जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी और जुमलेबाजी का दौर खत्म होगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 09, 2025 16:47 IST, Updated : Feb 09, 2025 16:50 IST
दिल्ली चुनाव के नतीजे पर तेजस्वी यादव का बयान
Image Source : PTI दिल्ली चुनाव के नतीजे पर तेजस्वी यादव का बयान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है। इसे लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत का बिहार विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मलिक होती है।

"जुमलेबाजी का दौर खत्म होगा"

तेजस्वी यादव ने बीजेपी को दिल्ली में मिली जीत पर कहा, "बीजेपी को लगभग 26 वर्षों बाद दिल्ली में सत्ता हासिल हुई है। उम्मीद है कि अब बीजेपी जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी और जुमलेबाजी का दौर खत्म होगा।" जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि बीजेपी और उसके सहयोगी यह दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में मिली जीत का फायदा बिहार विधानसभा चुनाव में मिलेगा, तो तेजस्वी ने जवाब दिया, "बिहार, बिहार है। हमें यह समझना पड़ेगा।" उनके इस बयान से यह साफ है कि यादव ने बिहार की अलग पहचान और स्थिति को अहम बताया है।

"RJD सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी"

उन्होंने बिहार के राजनीतिक परिपेक्ष्य में अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और इस बार भी पार्टी अपनी स्थिति को मजबूत करने में कामयाब रहेगी। बता दें कि बिहार में एनडीए का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। नीतीश कुमार 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हैं, हालांकि कुछ समय के लिए उन्होंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री का पद सौंपा था। नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ दो बार अल्पकालिक गठबंधन भी किया है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

"....तब क्यों चुप रहे?", दिल्ली चुनाव के नतीजे पर अन्ना हजारे के बयान से घमासान, संजय राउत ने साधा निशाना

भाजपा नेताओं ने LG से मुलाकात के लिए मांगा समय, सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement