
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता में आती है तो बिहार में "सौ प्रतिशत मूल निवास (डोमिसाइल) नीति" लागू की जाएगी। यह बयान उन्होंने पटना में आयोजित एक 'युवा पंचायत' में दिया, जहां उन्होंने राज्य के युवाओं के लिए कई अहम वादे किए।
तेजस्वी यादव ने युवाओं से संवाद करते हुए पूछा, "क्या बिहार में डोमिसाइल नीति होनी चाहिए?" इस सवाल का जवाब भीड़ ने "हां" में दिया, जिसके बाद यादव ने कहा, "हम राज्य के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए सौ प्रतिशत मूल निवास नीति लाएंगे।" आरजेडी नेता ने झारखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां सौ प्रतिशत डोमिसाइल नीति लागू करने के प्रयास तकनीकी कारणों से विफल हो गए थे, लेकिन उन्होंने दावा किया कि इस मुद्दे पर कई न्यायविदों से चर्चा के बाद अब इसका समाधान ढूंढ लिया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार अब थक गए हैं और उन्हें सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए।" यादव ने यह आरोप भी लगाया कि मुख्यमंत्री की सहयोगी पार्टी बीजेपी आरक्षण को उस तरीके से खा जाती है जैसे आदमखोर जानवर अपनी शिकार को खा जाते हैं।
राजद के नेतृत्व में बदलाव का भरोसा
तेजस्वी यादव ने यह विश्वास जताया कि महागठबंधन, जिसमें आरजेडी का नेतृत्व है, राज्य में अगली सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा, "हम एक युवा आयोग का गठन करेंगे और इसे हमारी पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी।" यादव ने दावा किया कि राज्य के सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू की गई हैं और उनकी सरकार बनने पर इन भर्तियों की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा।
प्रतियोगी परीक्षा शुल्क माफ करने का वादा
आरजेडी नेता ने यह भी ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनी, तो प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म के लिए उम्मीदवारों से ली जाने वाली फीस माफ कर दी जाएगी। साथ ही, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करने वाले उम्मीदवारों का परिवहन खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
आरक्षण में वृद्धि की पुनः बहाली
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो वंचित जातियों के लिए आरक्षण में वृद्धि को पुनः बहाल किया जाएगा, जिसे पटना हाई कोर्ट ने पहले रद्द कर दिया था। उन्होंने दावा किया कि राजद के पास सबसे अधिक युवा सांसद और विधायक हैं, जो बिहार की युवा आबादी की आकांक्षाओं को सही दिशा में पूरा कर सकते हैं। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
आज PM मोदी का उत्तराखंड दौरा, मुखवा में करेंगे मां गंगा की पूजा, जानें पूरा कार्यक्रम
बम धमाके से फिर दहला पाकिस्तान, मोटरसाइकिल में IED लगाकर विस्फोट, 5 लोगों की मौत