Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. '...तो महिलाओं के खाते में हर माह जाएंगे 2500 रुपये', तेजस्वी यादव ने 'माई-बहिन मान योजना' का किया ऐलान

'...तो महिलाओं के खाते में हर माह जाएंगे 2500 रुपये', तेजस्वी यादव ने 'माई-बहिन मान योजना' का किया ऐलान

बिहार में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने माई-बहिन मान योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर अगले चुनाव में उनकी सरकार बनती है तो इस योजना को सबसे पहले लागू किया जाएगा।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 14, 2024 19:04 IST, Updated : Dec 14, 2024 19:04 IST
तेजस्वी यादव ने 'माई-बहिन मान योजना' का किया ऐलान।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE तेजस्वी यादव ने 'माई-बहिन मान योजना' का किया ऐलान।

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर “माई-बहिन मान योजना” की शुरुआत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये मिलेंगे। बता दें कि दरभंगा में विशेष रूप से बुलाई प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं का आशीर्वाद जहां है, सुख-समृद्धि का वास वहां है। इसी मंत्र पर चलते हुए बिहार की हर महिला को हम सक्षम बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी यात्राओं के दौरान राज्य के हर हिस्से से हमें महंगाई से त्रस्त लोगों ने अपने अनुभव बताएं हैं। बढ़ती और व्यापक महंगाई के चलते घर परिवारों को राहत की दरकार है।

“माई-बहिन मान योजना” का ऐलान

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से आज हमने यह निर्णय लिया है और हमें ये बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 2025 में हमारी सरकार बनने पर हम “माई-बहिन मान योजना” शुरु करेंगे। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने का कार्य करेंगे। नए बिहार के साथ “समृद्ध महिला, सुखी परिवार” का सपना भी सच होगा। उन्होंने कहा कि बिहार के नवनिर्माण की नींव महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरी है। हमारा मानना है कि जब महिलाओं को नकद हस्तांतरण मिलता है तो वे अपने परिवार की भलाई में अधिक पैसा निवेश करती हैं, जैसे पूरे परिवार के लिए पौष्टिक भोजन, स्वास्थ्य सेवा, और बच्चों की शिक्षा।

महिलाओं को मिलेगा बढ़ावा

तेजस्वी यादव ने कहा कि महिलाओं को सीधे लक्षित करके, हमारा ये कार्यक्रम घरेलू और सामुदायिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करता है। इन नकद हस्तांतरणों का गुणक प्रभाव महत्वपूर्ण है। महिलाओं की बेहतर आर्थिक स्थिति पूरे परिवार और समुदाय के लिए लाभदायक हैं। हमारी सरकार द्वारा महिलाओं को जो राशि दी जायेगी, वह महिलाओं को छोटे व्यवसाय शुरू करने या कौशल प्रशिक्षण में निवेश करने में सक्षम बनाएगा तथा दीर्घकालिक आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देगी। इसके अतिरिक्त, नकद हस्तांतरण कार्यक्रमों को वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण जैसे पूरक समर्थन के साथ डिजाइन किया जाएगा, जिससे महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और दीर्घकालिक आर्थिक स्वतंत्रता को और बढ़ावा मिलेगा। 

ये योजना महिलाओं को समर्पित

उन्होंने कहा कि महंगाई के इस दौर में जो बहनें अपने मन का खा नहीं पाती, अपने मन का खरीद नहीं पातीं। आज उन मां-बहनों के लिए समर्पित योजना की हम घोषणा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये तेजस्वी का वादा है कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर हम इस योजना को अमली जामा पहना कर बिहार की हर माता हर बहन को स्वांलबी, सुखी, समृद्ध, सम्पन्न, स्वस्थ और उनके जीवन को सुगम बनाने का कार्य करेंगे। यह कार्यक्रम हमारी सरकार का गरीबी कम करने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने एवं हाशिए पर रहे नागरिकों की सामाजिक और आर्थिक क्षमता में निवेश करने की दिशा में एक सीधा और प्रभावशाली कदम होगा।

नई सरकार माताएं-बहनों की सरकार होगी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आपका हर दुख मेरे जिम्मे, बिहार की नई सरकार हमारी माता बहनों की सरकार होगी। क्यूंकि घर की महिला अगर सुखी समृद्ध होगी तो घर तरक्की करेगा, हर घर तरक्की करेगा तो पूरा गांव तरक्की करेगा, पूरा गांव तरक्की करेगा तो बिहार तरक्की करेगा। मेरा हर संकल्प मैंने साकार किया है, हर कसम निभाई है, हर वचन पूरा किया है। मेरे 17 महीने के कार्यकाल में मैंने हर वो अपना वादा पूरा किया है जो मैंने अपनी जनता जनार्दन से किया था।

यह भी पढ़ें- 

लोकसभा में फुल फॉर्म में PM मोदी, कांग्रेस पर छोड़े तीर, पंडित नेहरू से लेकर इंदिरा तक पर साधा निशाना

'एकलव्य, द्रोणाचार्य, सावरकर, मनुस्मृति और युवा...', राहुल गांधी ने संसद में सरकार पर जमकर साधा निशाना; जानें क्या बोले

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement