Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Video: 'ऐ सिपाही, हम गा रहे हैं, तुम ठुमके लगाओ नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे', होली पर लालू के बेटे ने कांड कर दिया

Video: 'ऐ सिपाही, हम गा रहे हैं, तुम ठुमके लगाओ नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे', होली पर लालू के बेटे ने कांड कर दिया

वीडियो में तेजप्रताप यादव एक सिपाही को धमकी देते नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि हम गाना गाते हैं और आपको ठुमका लगाना है। इसके साथ ही वो धमकी देते हैं कि अगर पुलिसकर्मी नहीं नाचा तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Shakti Singh Published : Mar 15, 2025 03:54 pm IST, Updated : Mar 15, 2025 04:56 pm IST
tej pratap yadav- India TV Hindi
Image Source : X/PTI तेज प्रताप यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने होली के मौके पर एक पुलिसकर्मी को धमकी दी और जबरन नाचने पर मजबूर किया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेजप्रताप यादव स्टेज पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और माइक लेकर नीचे बैठे लोगों को निर्देश दे रहे हैं। इस बीच वह एक पुलिसकर्मी को 'ठुमका लगाने' के लिए कहते हैं। इसके साथ ही उनकी बात नहीं मानने पर सस्पेंड कराने की धमकी भी दे रहे हैं। यह वीडियो पटना में तेजप्रताप यादव के घर पर आयोजित कार्यक्रम का है।

तेजप्रताप यादव का यह वीडियो सामने आने के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस वीडियो पर कहा कि अब बिहार में ऐसी हरकतों के लिए जगह नहीं है।

जेडीयू नेता का बयान

राजीव रंजन ने कहा, "जंगलराज का दौर तो खत्म हो गया, लेकिन लालू जी के प्रथम युवराज की हरकतें देखिये। एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और नहीं मानने पर कार्रवाई की धमकी भी दे रहे हैं। लालू परिवार के कुनबे को समझना होगा कि बिहार अब बदल गया है। बदलते बिहार में अब इस तरह की हरकतों के लिए जगह नहीं है।"

बीजेपी ने भी साधा निशाना

तेजप्रताप यादव का यह वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "जैसा बाप वैसा बेटा। पहले, पिता तत्कालीन सीएम के रूप में कानून को अपने इशारों पर नचाते थे और बिहार को जंगल राज में बदल देते थे। अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकी और दबाव के जरिए कानून और कानून के रक्षकों को अपने इशारों पर नचाने की कोशिश करता है। वह पुलिस कर्मियों को नहीं नाचने पर निलंबित करने की धमकी देता है। इससे पता चलता है कि राजद जंगल राज में विश्वास करता है। अगर वे गलती से भी सत्ता में आ गए, तो वे कानून तोड़ेंगे और कानून के रक्षकों को नचाएंगे। यह एक ट्रेलर है। इसलिए, उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement