Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: लालू के 'लाल' भिड़े! तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच बिजली बनकर टूटा 'आकाश'

बिहार: लालू के 'लाल' भिड़े! तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच बिजली बनकर टूटा 'आकाश'

तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि आकाश यादव को ऐसे अचानक हटाना पार्टी के संविधान के खिलाफ है। जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 18, 2021 23:54 IST
बिहार: लालू के 'लाल' भिड़े! तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच बिजली बनकर टूटा 'आकाश'- India TV Hindi
Image Source : FILE बिहार: लालू के 'लाल' भिड़े! तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच बिजली बनकर टूटा 'आकाश'

पटना: तेज प्रताप यादव के करीबी माने जाने वाले आकाश यादव को छात्र राजद के अध्यक्ष पद से हटाकर गगन यादव को नया अध्यक्ष बना दिया गया है। तेज प्रताप के हिटलर वाले बयान से नाराज चल रहे प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बुधवार को यह निर्णय लिया। वह करीब 10 दिन बाद राजद दफ्तर पहुंचे थे और पहुंचते ही उन्होंने उन्होंने आकाश यादव को छात्र राजद के अध्यक्ष पद से हटा दिया और यह पद गगन यादव को दे दिया। 

पार्टी दफ्तर आने से पहले जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि हाल ही में आकाश यादव ने छात्र राजद के एक कार्यक्रम के पोस्टर में तेजस्वी यादव को जगह नहीं दी थी। इसके बाद ऐसी चर्चाएं भी चलने लगी थीं कि दोनों भाइयों- तेज प्रताप और तेजस्वी में खींचतान चल रही है। हालांकि, बाद में तेज प्रताप यादव ने इसका खंडन किया था।

अब बुधवार को जगदानंद सिंह ने पार्टी दफ्तर पहुंचने से पहले करीब 2 घंटे तेजस्वी यादव से बंद कमरे में मुलाकात की थी। इसके बाद जगदानंद सिंह पार्टी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने आकाश यादव की जगह गगन यादव को छात्र राजद का अध्यक्ष बना दिया। ऐसे में माना जा रहा था कि इस फैसले से लालू परिवार में या कहें खास तौर पर तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच दूरियां बढ़ जाएंगी। 

ऐसा ही होता दिख रहा है। इस पूरे मामले को लेकर तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि आकाश यादव को ऐसे अचानक हटाना पार्टी के संविधान के खिलाफ है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि 'पार्टी का संविधान कहता है कि किसी भी पदाधिकारी को बिना नोटिस दिए नहीं हटाया जा सकता है।'

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने में अध्यक्ष जी ये भूल गए की पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है की बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते..आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ ..।"

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि आकाश को पद से हटाए जाने में उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है। उन्होंने कहा, "इसमें मेरा कोई हस्तक्षेप है ही नहीं। जगदा बाबू स्वतंत्र हैं, किसको संगठन में रखना है, किसको हटाना है, क्या फेरबदल करना है और कैसे विस्तार करना है। इसलिए, यह सवाल आप लोग उनसे पूछे तो वह आपको बेहतर बता सकेंगे।"

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी इस बारे में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष कोई था ही नहीं तो हटाऊंगा क्या। पार्टी के बाकी सेल के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई थी लेकिन छात्र राजद के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की थी। अब छात्र राजद का भी अध्यक्ष बना दिया है। गगन कुमार आज से सारा काम देखेंगे।'

तेज प्रताप से नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि वह जिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हैं। लालू यादव कुछ बोलेंगे तो वह उसे नोटिस करेंगे। उनकी बात से नाराज हो सकते हैं, बाकी कौन है, जिससे नाराज हो जायेंगे।

जगदानंद सिंह ने कहा कि 'तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष के संवैधानिक पद पर बैठे हैं। बाकी तो पार्टी मैं चला रहा हूं, मेरे साथ पार्टी के पदाधिकारी चला रहे हैं। इनके अलावा कौन है, जिससे मैं नाराज हो जाऊंगा। यह सब विपक्षी पार्टियों ने मुद्दे को डायवर्ट करने के लिए अफवाह उड़ाई है।'

इसके अलावा छात्र राजद के नए अध्यक्ष गगन यादव ने पद मिलने को अपने 8 साल के संघर्ष का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा, "पिछले 8 साल से संघर्ष कर रहा हूं, मेरे संघर्ष को देखते हुए मुझे छात्र राजद का अध्यक्ष बनाया गया है। किसी की छुट्टी नहीं हुई है, उनका (आकाश यादव) कार्यकाल खत्म हुआ तो मुझे बनाया गया।"

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement