Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पापा को पटना आने दो पार्टी में कई लोगों को बेनकाब करूंगा- तेज प्रताप

पापा को पटना आने दो पार्टी में कई लोगों को बेनकाब करूंगा- तेज प्रताप

रिपोर्टरों के सवाल के जवाब देते दिए हुए तेज प्रताप ने कहा, "मैं अपने पिताजी को बताऊंगा कि पार्टी में क्या चल रहा है। उन्हें आने दीजिए।" हालांकि तेज प्रताप ने ये नहीं बताया कि वो किस परेशानियों के बारे में बाते कर रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 13, 2021 14:14 IST
Tej Pratap says let my father come to patna will expose many in party पापा को पटना आने दो पार्टी में
Image Source : PTI  पापा को पटना आने दो पार्टी में कई लोगों को बेनकाब करूंगा- तेज प्रताप

पटना. बिहार सरकार में हेल्थ मिनिस्टर रह चुके राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और बिहार राजद के कई बड़े नेताओं से खफा है। तेजस्वी अपनी नाराजगी खुले तौर पर जाहिर भी कर चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने कहा कि अपने पिता के पटना वापस लौटने पर वो पार्टी में चल रहीं सभी गलत हरकतों का खुलासा करेंगे।

लालू यादव इस साल की शुरुआत में चारा घोटाला मामलों में जमानत पर रिहा हुए थे। वो दिल्ली में हैं और कई बीमारियों से उबर रहे हैं। उनके इस महीने के अंत में बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने की उम्मीद है। आपको बता दें कि बिहार में 30 अक्टूबर को दो सीटों पर उपचुनाव होना है।

रिपोर्टरों के सवाल के जवाब देते दिए हुए तेज प्रताप ने कहा, "मैं अपने पिताजी को बताऊंगा कि पार्टी में क्या चल रहा है। उन्हें आने दीजिए।" हालांकि तेज प्रताप ने ये नहीं बताया कि वो किस परेशानियों के बारे में बाते कर रहे हैं।

बिहार की राजनीति को नजदीक से जानने वालों का कहना है कि बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप राजद की राज्य इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह और छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव से नाराज हैं। हाल ही में पार्टी द्वारा जारी की गई स्टार कैंपनेर्स की लिस्ट में उनका नाम नहीं था। रविवार को तेज प्रताप ने अपनी मां राबड़ी देवी से भी मुलाकात करने से इंकार कर दिया था, जब वो दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद सीधे उनके घर गई थीं। हालांकि मंगलवार को तेज प्रताप राबड़ी से उनके घर मिलने गए थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement