जमुई: ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद जमुई में शिक्षिका रिटायर हो गई है। मामला खैरा प्रखंड में कार्यरत नियोजित शिक्षिका अनीता कुमारी से जुड़ा है। जिन्हें ज्वाइन लेटर 30 दिसंबर 2024 को मिला और अगले दिन 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त हो गई। जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय शोभाखान में कार्यरत अनीता कुमारी ने 6 मार्च 2014 को हाई स्कूल की शिक्षिका के रूप में उन्होंने अपना योगदान दिया था। इसके बाद साक्षमता वन की परीक्षा में वह शामिल हुई। जिसके पश्चात उन्हें 30 दिसंबर 2024 को विशिष्ट शिक्षक में योगदान करने के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया।
जानें पूरा मामला
नई नियुक्ति पत्र के आधार पर उन्हें एक जनवरी से सात जनवरी 2025 तक उन्हें उक्त विद्यालय में ही योगदान करना था। परंतु वह 31 दिसंबर को ही रिटायर हो गई। यूं कहें कि ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद ही सेवानिवृत्त हो गई। उन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान करने का भी मौका नहीं मिला। जबकि वह विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी हैं। नियुक्ति पत्र लेने और देने की इस प्रक्रिया में अनीता कुमारी असमंजस में थी कि आखिर विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत अपनी नियुक्ति पत्र ले या नहीं। क्योंकि 31 दिसम्बर 2024 को 60 वर्ष की आयु पूरी होने के कारण सेवानिवृत्त हो जाएगी और विशिष्ट शिक्षक बनने का कोई लाभ नहीं मिल पाएगा।
60 साल की उम्र मिला रिटायरमेंट
शिक्षिका अनिता कुमारी ने बताया कि 60 साल की आयु पूर्ण करने के बाद उन्हें सेवानिवृत्ति मिली है। बस मलाल इस बात का है कि 2024 में विशिष्ट शिक्षक की परीक्षा साक्षमता वन उत्तीर्ण करने के बावजूद एक दिन भी विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्य नहीं कर पाई। जबकि परीक्षा फल कई महीने पूर्व ही प्रकाशित हो चुका था।
+2 उच्च विद्यालय शोभाखान के प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार ने बताया कि सेवानिवृत शिक्षिका अनीता कुमारी ने प्लस टू उच्च विद्यालय शोभाखान खैरा में संस्कृत की शिक्षिका के रूप में उन्होंने अपना योगदान किया था। विभागीय नियमानुसार 60 साल की आयु पूर्ण होने के उपरांत वे सेवानिवृत्त हो चुकी हैं। उन्हें आज विधालय में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई है।
रिपोर्ट- मो. अंजुम आलम