Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन होगा अजगैबीनाथ, बिहार के डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान

बिहार: सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन होगा अजगैबीनाथ, बिहार के डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ रेलवे स्टेशन किया जाएगा।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Kajal Kumari Published : Nov 05, 2024 21:55 IST, Updated : Nov 05, 2024 22:42 IST
sultanganj railway station- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का बदला नाम

देश में ऐतिहासिक महत्‍व रखने वाले कई रेलवे स्‍टेशनों के नाम बदलने की कड़ी में अब बिहार के सुल्‍तानगंज रेलवे स्‍टेशन का नाम भी जुड़ने वाला है। ईस्‍टर्न रेलवे के मालदा मंडल में पड़ने वाले इस स्‍टेशन का नाम बदलने को लेकर कोशिशें शुरू कर दी गयी हैं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस बारे में पटना में 'बोल बम कावंडिया सेवा सम्मान समारोह' को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अजगैबीनाथ किया जाएगा। इस सम्बन्ध में वे रेल मंत्री से मिलकर शीघ्र इस काम को पूरा करवाएंगे। 

सुल्तानगंज का नाम होगा अजगैबीनाथ

दरअसल, सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम करने के प्रस्ताव को स्थानीय नगर परिषद ने जून महीने में ही पास किया था और इसको लेकर राज्य सरकार और नगर विकास विभाग को पत्र भी लिखा गया था। 2007 से ही यहां के मुख्य महंत, जूना अखाड़ा समिति, स्थानीय नागरिकों और पंडा समाज की मांग रही है कि सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम रखा जाए।

सुल्तानगंज क्यों है प्रसिद्ध

भागलपुर जिले में पड़ने वाला सुल्तानगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, अजगैबीनाथ धाम और उत्तरवाहिनी गंगा के लिए प्रसिद्ध है। बताया जाता है कि पहले सुल्तानगंज हिरण्य पुरी या अजगैबीनाथ धाम के नाम से जाना जाता था। यहां बौद्ध विहार हुआ करते थे। मुगल शासकों ने इसका नाम बदलकर सुल्तानगंज किया था। यहां श्रावणी मेले का बहुत महत्व है और दूर दूर से श्रद्धालु यहां सावन मास में आते हैं और यहां से गंगाजल लेकर भोले बाबा का जलाभिषेक किया जाता है। अजगैबीनाथ धाम भगवान शिव का प्रमुख तीर्थस्थल है। यह उत्तरवाहिनी गंगा किनारे स्थित है और श्रावण मास में यहां करोड़ों शिवभक्त कांवड़ियों के रूप में बोलबम यात्रा के लिए आते हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement