Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: नहीं मान रहे शराब माफिया, दरोगा समेत एक होम गार्ड को तेज स्पीड कार से रौंदा, एसआई की हुई मौत

बिहार: नहीं मान रहे शराब माफिया, दरोगा समेत एक होम गार्ड को तेज स्पीड कार से रौंदा, एसआई की हुई मौत

बेगूसराय में शराब माफिया ने दरोगा को कार से रौंद डाला, जिसके बाद दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई। दरोगा के साथ खड़े एक होमगार्ड जवान भी घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 20, 2023 8:46 IST, Updated : Dec 20, 2023 8:55 IST
Bihar
Image Source : INDIA TV शराब माफिया ने एसआई और एक होमगार्ड जवान को कार से रौंदा

बेगूसराय: बिहार में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं, वो लॉ एंड ऑर्डर को ताक पर रखकर अपने गोरखधंधे को तेजी से अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेगुसराय जिले से है जहां  शराब माफियाओं ने चेकिंग के लिए खड़े दरोगा को अपनी कार से उड़ा दिया, जिसके बाद दरोगा की मौत हो गई और उनके साथ खड़े कई होमगार्ड जवान घायल हो गए। बता दें कि साल 2016 से बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके तहत राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा कीसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैर क़ानूनी बताया गया है।

मौके पर ही एसआई ने तोड़ा दम

बावजूद इसके राज्य कानून के हालत क्या है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। यही कारण है कि बिहार में शराब माफिया और तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। दरअसल बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र में पुलिस को जानकारी मिली कि एक ऑल्टो कार से शराब माफिया तस्करी के फिराक में है। जानकारी मिलने पर कार्रवाई के लिए रात्रि गस्ती की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। इस रात्रि गस्ती की गाड़ी में एसआई खमास चौधरी थे। रात के 12:30 बजे के समय ऑल्टो कार को रोकने के लिए पुलिस गस्ती वाहन को छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास लगाकर चेकिंग की जा रही थी।

वहां, खुद एसआई खामस चौधरी भी रोड पर खड़े थे और उनके साथ 3 होम गार्ड जवान भी थे। ऑल्टो कार आता देख पुलिस ने उसे रुकने को कहा पर पुलिस की गाड़ी देख कार चालक ने अपनी स्पीड बढ़ा दी और एसआई खामस चौधरी को टक्कर मार दी, जिससे वे नीचे गिर गए। और उनका सिर एक पत्थर से टकरा गया। सिर पर चोट लगने के कारण एसआई की मौके पर मौत हो गई।

चल रहा इलाज

वहीं, इस घटना में एक अन्य होम गार्ड जवान को भी चोट लगी है, जिसका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद SDPO बखरी, नावकोठी थानाध्यक्ष भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भी पहुंचे। वहीं पुलिस ने ऑल्टो कार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही हैं।

(बेगूसराय से संतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव-राबड़ी-तेजस्वी पर आज आरोप तय करेगी कोर्ट, जानें पूरा मामला

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement