बिहार के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला किया है। दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया था और कहा था कि अमित शाह को कैबिनेट से इस्तीफा दे देना चाहिए और राजनीति छोड़ देनी चाहिए। अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें चोर और पंजीकृत अपराधी तक कह दिया है।
लालू यादव पंजीकृत अपराधी- सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू यादव राजनीतिक तौर पर एक चोर की तरह साबित हुए हैं। लालू यादव अमित शाह जी को क्या बोलेंगे। लालू यादव बिहार के खजाने को चुराने वाले चोर हैं। जिसने बिहार के गरीबों का पैसा चुराने का काम किया। ये पंजीकृत अपराधी आज देश के गृह मंत्री को गाली देने का काम कर रहे हैं। लालू प्रसाद जी जैसा अपराधी जिस राज्य में रहेगा, वो राज्य कभी बड़ा नहीं हो सकता है।"
लालू यादव बिहार पर भद्दा दाग- सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा- "ये बिहार का दुर्भाग्य है कि लालू यादव जैसे नेता को बिहार के लोगों को झेलना पड़ता है। लालू यादव ये कहकर जेल से बाहर आए हैं कि वह बीमार हैं और बाहर आकर राजनीति कर रहे हैं और लोगों को गाली देने का काम कर रहे हैं। ये दुर्भाग्य है। बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद एक भद्दा दाग हैं।"
कांग्रेस माहौल बिगाड़ना चाहती है- विजय कुमार सिन्हा
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी पूरे विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने कहा- "वे (कांग्रेस और INDIA गठबंधन) दोहरे मानदंड वाले लोग हैं। वे अपने शब्दों का पालन नहीं करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीआर अंबेडकर को सम्मानित किया गया और 5 तीर्थ स्थलों को भी विकसित किया गया है। कांग्रेस सांप्रदायिक और धार्मिक नफरत भड़काकर शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ना चाहती है। लेकिन देश की जनता सच जानती है।''
ये भी पढें- 'अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए, राजनीति छोड़ देनी चाहिए', बोले लालू
संसद में धक्का-मुक्की मामले पर राहुल-खरगे की सफाई, बोले- 'भाजपा के सांसद डंडा लेकर सामने खड़े थे'