Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. रोहतास में छठ महापर्व के दौरान बड़ा हादसा, घाट पर नहाते समय 6 लोग डूबे, तीन की मौत

रोहतास में छठ महापर्व के दौरान बड़ा हादसा, घाट पर नहाते समय 6 लोग डूबे, तीन की मौत

इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। परिजनों में मातम का माहौल है और पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। इस त्रासदी ने छठ पूजा महापर्व की खुशियों को गमगीन बना दिया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 07, 2024 21:50 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

रोहतास: छठ पूजा महापर्व के अवसर पर तिलौथू और दिनारा थाना क्षेत्र में सोन नदी में नहाने के क्रम में छह लोग डूब गए, जिसमें तीन की मौत हो गई है। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल पैदा कर दिया है। पहली घटना तिलौथू थाना क्षेत्र में हुई। यहां पथरा निवासी पिंटू यादव (35 वर्ष), सुखाडी यादव (40 वर्ष), बबलू कुमार (12 वर्ष) और विकास यादव (25 वर्ष) सोन नदी में नहाते समय डूब गए। विकास यादव को स्थानीय लोगों और घाट पर मौजूद वॉलेंटियर्स ने बचा लिया और पीएचसी भेजा, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर है। बेहतर इलाज के लिए उसे सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है।

पिंटू यादव को भी बाहर निकाला गया, लेकिन पीएचसी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुखाडी यादव और उनके बेटे बबलू कुमार की खोज अभी जारी है। इस हादसे ने वीरेंद्र यादव के परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है, क्योंकि उन्होंने अपने दो बेटों और एक पोते को खो दिया है।

दूसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र के पिपरा में घटी

रामजी सिंह के पुत्र आयुष कुमार (18 वर्ष) और भानस थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के स्वर्गीय राकेश सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार (22 वर्ष) सोन नदी में डूब गए। अभिषेक अपने मामा के घर आया हुआ था। दोनों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजे गए, और पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। इस घटना से उनके परिजनों में हाहाकार मच गया है।

खुशियों भरा माहौल मातम में बदला

तिलौथू थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दो लोगों को नदी से निकाला गया। इनमें से एक की मृत्यु हो गई और दूसरे की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया। लापता दो लोगों की खोजबीन जारी है, जिसमें स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है। इस दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। परिजनों में मातम का माहौल है और पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। इस त्रासदी ने छठ पूजा महापर्व की खुशियों को गमगीन बना दिया है।

(रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत)

यह भी पढ़ें-

दिल्ली: छठ पूजा की तैयारी के दौरान यमुना नदी में सड़ी-गली हालत में तैरता मिला शव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement