
बिहार के सीतामढ़ी जिले में मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक केंद्र पर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा के कमला बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने वाले 9 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई। इसकी वजह से छात्रएं परीक्षा नहीं दे पाईं।
परीक्षा से वंचित किए जाने की वजह से बिगड़ी तबीयत
परीक्षा न देने की वजह से सभी छात्राएं केंद्र के बाहर लगातार रोने-चिल्लाने लगे। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। परीक्षा से वंचित कई स्कूल छात्राओं की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। कई छात्राएं स्कूल के बाहर बेहोश तक हो गईं।
पुलिस के वाहन से ले जाया गया अस्पताल
छात्राओं की ज्यादा तबीयत बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो गया। पुलिस के वाहन से आनन-फानन में रोती-चिल्लाती छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डुमरा पीएचसी में बीमार सभी छात्राओं को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन
वहीं, दूसरी ओर बीपीएससी अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर खान सर एक बार फिर से अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं। पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थी बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। गुरु रहमान समेत तमाम शिक्षक भी धरनास्थल पहुंचे हुए हैं।
सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट