Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. शिवानंद तिवारी को शक्ति सिंह गोहिल ने बताया 'आस्तीन का सांप', राहुल गांधी का किया बचाव

शिवानंद तिवारी को शक्ति सिंह गोहिल ने बताया 'आस्तीन का सांप', राहुल गांधी का किया बचाव

कांग्रेस प्रवक्ता और दिल्ली तथा बिहार के पार्टी प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए RJD नेता शिवानंद तिवारी पर हमला किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 16, 2020 22:45 IST
Shaktisinh Gohil calls Shivanand Tiwari Asteen Ka Saanp defends Rahul Gandhi शिवानंद तिवारी को शक्ति
Image Source : WWW.SHAKTISINHGOHIL.COM Shaktisinh Gohil calls Shivanand Tiwari Asteen Ka Saanp defends Rahul Gandhi शिवानंद तिवारी को शक्ति सिंह गोहिल ने बताया 'आस्तीन का सांप', राहुल गांधी का किया बचाव

पटना: कांग्रेस प्रवक्ता और दिल्ली तथा बिहार के पार्टी प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए RJD नेता शिवानंद तिवारी पर हमला किया। शक्ति सिंह गोहिल ने शिवानंद तिवारी को  'आस्तीन का सांप' बताया। गोहिल ने कहा, " देखा जाए तो कई सीटों पर हार के लिए शिवानंद तिवारी जैसे RJD नेता ही जिम्मेदार पाए जाएंगे। RJD को शिवानंद तिवारी जैसे आस्तीन के सापों को पहचानना होगा।"

गौरतलब है कि शिवानंद तिवारी ने कहा था, 'बिहार में चुनाव हो रहा है और राहुल गांधी शिमला में प्रियंका गांधी के घर पर पिकनिक मना रहे हैं। ऐसे पार्टी चलती है क्या? आरोप तो यह लग सकता है कि कांग्रेस जैसे अपना कारोबार चला रही है, उससे भाजपा को मदद मिल रही है।' शिवानंद तिवारी के इसी बयान पर पलटवार करते हुए शक्ति सिंह गोहिल ने बयान जारी किया है और राहुल गांधी का बयान किया है।

शक्ति सिंह गोहिल ने अपने बयान में कहा, "राहुल गांधी जी से जिनती भी जनसभाएं करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आग्रह किया था, वह उन सभी में शामिल थे और पूरा वक्त उन्होंने बिहार के कैंपेन में दिया।" बयान में उन्होंने कहा, "महागठबंधन की ओर से जहां-जहां उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस के स्टार कैंपेनरों की मांग की गई थी, कांग्रेस ने अपने संसाधन से स्टार कैंपेनरों को भेजा।"

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, "शिवानंद तिवारी का बेहूदा बयान सिर्फ भाजपा और JDU की डूबती नैया जैसी सरकार को बचाने और महागठबंधन को तोड़ने के लिए है। इसे हम पूरी तरह खारिज करते हैं।" उन्होंने कहा, "शिवानंद तिवारी बार-बार दल बदलते हैं, वह इतने दल बदलू नेता हैं कि कितनी बार किस दल में रहे हैं, यह उन्हें खुद को मालूम नहीं होगा। वह JDU में भी रहे, उनकी बफादारी JDU के लिए दिख रही है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement