पटना: बिहार में कटिहार के बघोड़ा पंचायत स्थित पसतिया गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें प्राथमिक विद्यालय मैं पढ़ने वाले 2 बच्चों के खाते में लगभग 960 करोड़ से भी ज्यादा की राशि आ गयी। पोषाहार की राशि चेक करने गए बच्चों के खाते में इतनी बड़ी रकम देख बैंक संचालक भी हैरान रह गए देखते ही देखते खाता चेक करवाने हेतु बैंक में लंबी कतार लग गई।
बता दें कि सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए बिहार सरकार ने बकायदा बैंक अकाउंट खुलवा रखें हैं, जिनमें उन्हें पोशाक सहित किताब खरीदने की राशि दी जाती है। इस बाबत बुधवार को पस्तिया गांव के दो बच्चे गुरुचंद्र विश्वास एवं निताई कुमार विश्वास के खाते में इतनी बड़ी रकम देख सीएसपी संचालक एवं ग्रामीण हैरान रह गए। खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भेलागंज शाखा का है।
इस सनसनीखेज मामले की जानकारी जब बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज गुप्ता तक पहुंची तो उन्होनें तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों छात्रों के बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी पर रोक लगा दी है। इसके अलावा मामले की त्वरित जांच करने की बात कही है। उन्होंने बताया की बैंक के सीनियर अधिकारियों को इस मामले की सूचना दे दी गई है।
सीएसपी संचालक से पता चला कि छात्र गुरुचंद्र विश्वास का खाता संख्या xxxxx में 60 करोड़ से अधिक एवं आसित कुमार विश्वास के खाते में 900 करोड़ से भी ज्यादा राशि जमा थी। वहीं विनोद विश्वास ने कहा कि मेरे पुत्र गुरु चंद्र विश्वास के खाते से पैसा वापस लौट गया है लेकिन अकाउंट में 200 से अधिक रुपए पहले से मौजूद थे जिसे सरकार से लौटाने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
- क्या अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देगा रूस? सामने आया विदेश मंत्री लावरोव का बड़ा बयान
- अमेरिका के कहने पर पाकिस्तान ने जेल से छोड़ा, आज बना तालिबान की जीत का चेहरा
- अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, क्या हुआ और क्या होगा अभी, खौफ में महिलाएं
- अफगान सेना पर अमेरिका ने खर्च किए अरबों डॉलर, फायदा मिला तालिबान को