Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. VIDEO: बड़ी लापरवाही आई सामने, पुल के नीचे से बरामद हुए पोस्टमार्टम किए 2 शव

VIDEO: बड़ी लापरवाही आई सामने, पुल के नीचे से बरामद हुए पोस्टमार्टम किए 2 शव

बिहार के रोहतास जिले में दो लावारिस शवों को सोन नदी के रेलवे पुल के नीचे से बरामद किया गया। चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों शव का पहले से पोस्टमार्टम हो चुका है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: August 07, 2024 0:01 IST
लावारिस शव बरामद- India TV Hindi
लावारिस शव बरामद

मानव शरीर की दुर्गति की एक बड़ी खबर बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से है। जहां दो दिन पहले पोस्टमार्टम किए जा चुके दो लावारिस शवों को सोन नदी के रेलवे पुल के नीचे से बरामद किया गया है। डेहरी के एएसपी शुभांक मिश्रा ने बताया है कि यह दोनों शवों का पहले से पोस्टमार्टम हो चुका है। उन्होंने कहा कि संभवत है कि रेलवे की पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए विधिपूर्वक बॉडी का डिस्पोजल किए बिना उसे ट्रेन से नीचे नदी में फेंक दी गई है। 

प्लास्टिक से बंधा शव मिला

उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है। इस मामले में जिसने भी लापरवाही बरती है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि डालमिया नगर इलाके के मकराइन के पास सोन नदी में रेलवे पुल के नीचे पाया नंबर- 87 के पास प्लास्टिक से बंधा हुआ दो शव पड़ा हुआ है। देखते ही देखते आस-पास भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बॉडी को पानी से बाहर निकाला।

एक अज्ञात भिखारी का शव 

जब एफएसएल की टीम की मौजूदगी में प्लास्टिक के रैपर को फाड़कर उसे निकाला गया, तो बॉडी पहले से पोस्टमार्टम किया हुआ पाया गया। एएसपी ने बताया कि पहली नजर में जो जानकारी सामने आई है, इसमें एक शव अज्ञात भिखारी का है और दूसरा शव ट्रेन से कटे मृत लावारिस व्यक्ति का है। फिलहाल दोनों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई। ऐसे में बिना सामाजिक प्रक्रिया अपनाए हुए दोनों शवों को पानी में फेंक दिया गया। कहते हैं कि बड़े भाग्य के बाद मनुष्य का तन मिलता है, लेकिन जिस तरह से पुलिस ने इन लावारिस शवों की दुर्गति की है, यह मानवता को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है। (रिपोर्ट- रंजन सिंह)

ये भी पढ़ें-

आखिर सच साबित हुआ शेख हसीना का ये बड़ा डर, कौन है वो 'व्हाइट मैन' जिससे मिला था 'ऑफर'?

"एक वक्त आएगा, जब लोग धैर्य खो देंगे...", बांग्लादेश में मचे बवाल पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement