Thursday, February 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर लूट, फायरिंग करके सोना और चांदी उठा ले गए नकाबपोश बदमाश-VIDEO

बिहार में दिनदहाड़े बंदूक की नोंक पर लूट, फायरिंग करके सोना और चांदी उठा ले गए नकाबपोश बदमाश-VIDEO

दिनदहाड़े लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की है। इस दौरान दुकान से बाहर निकल रहे एक युवक के बाजू में गोली लग गई। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 31, 2025 10:22 IST, Updated : Jan 31, 2025 10:58 IST
ज्वेलरी शॉप में लूट
Image Source : INDIA TV ज्वेलरी शॉप में लूट

बिहार के सारण जिले में सुशासन बाबू (नितीश कुमारी) के राज्य में अपराधी किस कदर बेखौफ हो गए हैं? इसका अंदाजा आप चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज देखकर लगा सकते हैं। जहां पिस्तौल की नोंक पर बदमाशों ने पूरे इत्मीनान के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

दुकान में पहुंचे चार नकाबपोश बदमाश

चोरी की वारदात का ये सीसीटीवी फुटेज बिहार के सारण जिले का है। जहां सहाजितपुर थाना क्षेत्र की एक ज्वेलरी शॉप में चार लोग बैठे थे। दुकान में दो दुकानदार और दो ग्राहक थे। तभी दुकान में चार नकाबपोश लुटेरे पहुंचे और बंदूक की नोक पर लूट का खेल शुरू कर दिया।

दुकानदार को धमकाते रहे बदमाश

ज्वेलरी शॉप में अचानक बदमाशों के पहुंचने से दुकानदार घबरा गए। दोनों हाथ ऊपर करके एक कोने में खड़े हो जाते हैं। इस दौरान दो लुटेरे अलमारी में रखे सोना-चांदी को बोरे में भरना शुरू करते हैं। बाकि दो लुटेरे बंदूक तानकर महिला ग्राहक समेत दोनों दुकानदार को धमकाते रहते हैं।

एक युवक को लगी गोली

गुरुवार शाम को हुई इस लूट के दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की। इससे दुकान से बाहर निकल रहे एक युवक के हाथ में गोली लग गई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

20 किलो चांदी और 250 ग्राम सोना लेकर फरार

पीड़ित दुकानदार के मुताबिक, लुटेरे करीब 20 किलो चांदी और 250 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए हैं। इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई है।

पीड़ित दुकानदार ने बताया, 'कस्टमर बैठे थे। तभी दो बाईक से चार बदमाश पिस्टल लेकर आए। उन्होंने पहले बाहर फायरिंग की। इसकी वजह से आस-पास के सभी लोग हट गए। दुकान में अंदर आने के बाद मेरे ऊपर, मेरे स्टाफ और कस्टमर के ऊपर पिस्टल तान दी। इसके बाद पूछा कि सामान कहां है? मैंने कहा जो है, सामने ही है।'

बदमाशों ने स्टाफ को मारा थप्पड़

दुकानदार ने कहा, 'इसके बाद नकाब पहने लुटेरों नो पिस्टल की नोंक पर जो कुछ भी अलमारी में था। वो सारा निकाल ले गए।' इसके बाद लुटेरों ने पूछा, 'और कहां सामान है? मैंने नहीं बताया तो मेरे स्टाफ को थप्पड़ मारा। उसने बताया कि पीछे है, पीछे जाकर जितना अलमारी का सामान था सारा लेकर चले गए। नकाब पहने  लुटेरे 20 किलो चांदी और 250 ग्राम सोना लेकर चले गए।' इसके बाद लूट का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। इसके आधार पर पुलिस अब लुटेरों की तलाश में जुटी है।

बिपिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement