Highlights
- एक ही परिवार के हैं सभी मृतक
- जमुई जिले के खैरा का रहने वाला है परिवार
- अंतिम संस्कार से लौट रहा था परिवार
लखीसराय. बिहार के लखीसराय में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां आज सुबह पिपरा गांव के नजदीक एक वाहन LPG सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर की वजह से वाहन में सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हैं। लखीसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील कुमार ने बताया कि मृतकों में एक ही परिवार के लालजीत सिंह (40), अमित शेखर (30), रामचंद्र सिंह (38), बीबी देबी (32) और अनीता देवी (31) तथा उनकी गाड़ी का चालक प्रीतम कुमार (27) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में जख्मी हुए चार लोगों में से दो की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है जबकि दो अन्य का लखीसराय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि कार में सवार उक्त सभी लोग पटना से जमुई जिले के खैरा थाना अंतर्गत अपने गांव भंडरा जा रहे थे। ये लोग लालजी सिंह की पत्नी गीता देवी के इलाज के लिए पटना गए थे। इलाज के दौरान गीता देवी की मृत्यु हो जाने पर उनका अंतिम संस्कार कराने के बाद अपने गांव लौट रहे थे तभी वे इस हादसे का शिकार हो गए।
यूपी के हमीरपुर में सड़क हादसे में 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार की देर शाम ट्रक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश कुमार दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर राजमार्ग में स्थित प्रेमनगर में सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक ट्रक और स्कॉर्पियो कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी।उन्होंने बताया कि हादसे में चंद्रेश (46) और उनकी पत्नी मीना (45) के अलावा मोहनी (50) और काजल (14) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि खुशी (17) और गोविंदश्री (47) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मृतक और घायल जालौन जिले के रहने वाले हैं और एक शादी में शामिल होने अरतरा गांव जा रहे थे। एसपी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और स्कॉर्पियो कार को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।