
रोहतास: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सांसद सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर टिप्पणी की है। सांसद ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार मानसिक एवं शारीरिक रूप से लंबे समय से बीमार हैं। जिसे जेडीयू और भाजपा के लोग छुपा रहे हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे यह जग जाहिर हो रहा है।
नीतीश का शिंदे जैसा हाल होगा
उन्होंने रोहतास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब बिहार की छवि खराब हो रही है कि 13 करोड़ लोगों वाले इस राज्य का नेतृत्व एक बीमार व्यक्ति कर रहा है। अब समय आ गया है कि नीतीश कुमार ही नहीं, इस सरकार को भी बदल देना चाहिए। इससे पहले की आगामी विधानसभा के चुनाव में नीतीश कुमार का हाल महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे वाला हो जाए। इससे पहले ही सरकार को अपना मुख्यमंत्री बदल लेना चाहिए। क्योंकि नीतीश कुमार अब मानसिक एवं शारीरिक रूप से बिहार के 13 करोड़ लोगों के नेतृत्व करने के लिए सक्षम नहीं रहे।
उन्होंने कोआथ नगर पंचायत में स्थित मदरसा इसीदिया में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद यह बातें कहीं। बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को पूरी तरह से बीमार बताया। बता दें कि आरजेडी लगातार सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य का मुद्दा उठा रही है।
तेजस्वी भी नीतीश पर लगातार साधते रहे हैं निशाना
इससे पहले तेजस्वी यादव भी नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और व्यवहार को लेकर सवाल उठा चुके हैं। आरजेडी ने अभी हाल में ही नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया था। इस मुद्दे को लेकर विधानमंडल के दोनों सदनों में भी हंगामा हुआ था। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया। हम बिहारी होने के नाते इसके लिए शर्मिंदा हैं। नीतीश कुमार ने बिहारवासियों का माथा शर्म से झुका दिया। यह गंभीर मामला है।
नीतीश का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि एक वीडियो सामने आया था जिसमें नीतीश कुमार ‘पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ में एक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मंच पर बगल में खड़े अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से हंसते और बात करते नजर आ रहे हैं। कथित वीडियो में नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान हंसते हुए अपने प्रधान सचिव के कंधे को थपथपाते और कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने दर्शकों में से किसी की ओर हाथ जोड़कर नमस्कार भी किया था।
रिपोर्ट- रंजन सिंह, रोहतास