Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. RJD नेता ने दिया नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर, भाई वीरेंद्र बोले-'राजनीति में परमानेंट दोस्त कोई नहीं'

RJD नेता ने दिया नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का ऑफर, भाई वीरेंद्र बोले-'राजनीति में परमानेंट दोस्त कोई नहीं'

आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने जेडीयू को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में न कोई परमानेंट दोस्त होता है और न ही दुश्मन।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 26, 2024 14:06 IST, Updated : Dec 26, 2024 14:25 IST
नीतीश कुमार
Image Source : FILE-PTI CM नीतीश कुमार

 पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी के एक विधायक ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया है। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने खगड़िया में कहा कि  राजनीति में ना कोई परमानेंट दोस्त होता है ना कोई दुश्मन होता है। राजनीति संभावनाओं का खेल है। खेला होता रहा है। आगे भी होगा देखिए क्या होता है।

भाई वीरेंद्र ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू को सांप्रदायिक ताकतों को छोड़कर महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहिए। अगर वह बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो उनको गठबंधन में शामिल करने के बारे में सोचा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कब सियासी हालात बदल जाए, इसे कोई नहीं जानता। 

तेजस्वी यादव ने दिया था ये बयान

अभी हाल में तेजस्वी यादव ने कहा था कि एनडीए को 4-5 लोगों ने हाईजैक कर लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय का पूरा कंट्रोल बीजेपी के पास है। उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली में बैठे जेडीयू के कुछ बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। बिहार में बीजेपी ने पहले ही घोषित कर दिया है कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। वहीं, आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगी। 

बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार पहले भी कभी बीजेपी के साथ तो कभी आरजेडी के साथ जाकर सरकार बनाते रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि वह कब पाला बदल लें इसको लेकर कहा नहीं जा सकता। बताया जाता है कि नीतीश कुमार के बीजेपी और आरजेडी के सीनियर नेताओं से अच्छे संबंध भी हैं। 

गिरिराज सिंह ने कहा नीतीश को मिले भारत रत्न

उधर, अभी हाल में ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया जाना चाहिए। बेगुसराय के दौरे के दौरान गिरिराज सिंह नीतीश कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतीश के सत्ता में आने तक बिहार खस्ताहाल सड़कों, स्कूलों और इमारतों के लिए जाना जाता था, जिन्होंने राज्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।  

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement