
पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि कल नीतीश कुमार का सदन में जो बयान था कि उन्होंने लालू जी को मुख्यमंत्री बनाया। नीतीश कुमार को यह पता होना चाहिए कि उनसे पहले ही हमारे पिता 2 बार विधायक और एक बार सांसद पहले ही बन चुके थे। यह सच्चाई है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दो बार बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। यह भी सच्चाई है।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए कहा कि आज की तारीख में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है। लालू की बात छोड़िए न..लालू ने तो कितनों को बनाया। लालू जी ने कितने लोगों को प्रधानमंत्री बनाया। बता दें कि मंगलवार को विधानसभा में नीतीश कुमार ने तेजस्वी से कहा था कि लालू यादव को उन्होंने ही मुख्यमंत्री बनाया था।
नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात
नीतीश कुमार को "खटारा गाड़ी" कहते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की ताकत खत्म हो चुकी है और अब समय आ गया है कि बिहार को नए नजरिए से आगे बढ़ाया जाए। बिहार विधानसभा में नीतीश और तेजस्वी के बीच तीखी नोकझोंक के एक दिन बाद आरजेडी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि अब समय आ गया है कि "अक्षम सरकार" को बाहर का रास्ता दिखाया जाए।
नीतीश को बताया थका हुआ मुख्यमंत्री
नीतीश को 'थका हुआ' और मुख्यमंत्री करार देते हुए तेजस्वी ने कहा कि जद (यू) प्रमुख को अपने दो उपमुख्यमंत्री के नाम भी याद नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि सरकार और मुख्यमंत्री बीमार हैं। रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री थम चुके हैं। बता दें कि बिहार में इस साल अक्टूबर- नवंबर में चुनाव प्रस्तावित हैं। इससे पहले ही राजनीतिक बयानबाजी तेज है।
मनोज झा ने नीतीश पर साधा निशाना
वहीं, आरजेडी सांसद मनोज झा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कहा, "नीतीश कुमार की अब चिंता होती है, यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह व्यक्ति अब ऐसी भाषा बोल रहे हैं। आप लालू जी की टीम में थे, आपको लालू का आदमी कहा जाता था।
इनपुट- एएनआई