बिहार में शराब कांड का मामला जब से सामने आया है पुलिस लगातार अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में पुलिस गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र पहुंची थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां के नीमा गांव में अवैध रूप से शराब बनाई और बेची जाती है। लेकिन छापेमारी के दौरान गांव वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान 7 से 8 सिपाही घायल हो गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।
मौके से एक महिला गिरफ्तार
शैलेंद्र कुमार आजाद, अवर निरीक्षक, आबकारी विभाग, गया ने बताया, ''हमें सूचना मिली थी कि शेरघाटी थाना क्षेत्र के नीमा गांव में शराब बनाई और बेची जाती है। हमने गुप्त छापेमारी की और एक महिला को गिरफ्तार किया। इस दौरान पूरे गांव ने हम पर हमला कर दिया। हमारे 7-8 सिपाही घायल हो गए हैं।''
जहरीली शराब पीने से इतने लोगों की हुई थी मौत
बता दें, बिहार में शराब को लेकर तब बवाल मच गया था, जब जहरीली शराब पीने से करीब 80 लोगों की मौत हो गई। पिछले महीने मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान राम बाबू महतो के रूप में हुई है, जो बिहार के सारण जिले का निवासी है।