लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को एक करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में 23 जून को पटना में एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें अलग-अलग विपक्षी दलों के नेता भाग लेने पटना पहुंचेंगे। इस बीच विपक्षी दलों की इस बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के शामिल होने का संशय अब खत्म हो गया है। बिहार कांग्रेस ने एलान कर दिया है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे 23 जून को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए पटना आएंगे। इस दौरान उनके साथ संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी साथ रहेंगे।
पटना पहुंचेंगे राहुल गांधी
23 जून को राहुल और खरगे सुबह 10 बजे एयरपोर्ट से सबसे पहले कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। इसके लिए सदाकत आश्रम में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। सदाकत आश्रम का कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। इसके लिए सदाकत आश्रम में 70 हजार स्क्वायर फीट में टेंट लगाया जा रहा है, साथ ही एयरपोर्ट से लेकर सदाकत आश्रम तक जोरदार स्वागत के लिए कांग्रेस के कार्यकर्त्ता तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले नवंबर 2015 में राहुल नीतीश के शपथ ग्रहण में आए थे।
लोकसभा चुनाव से महागठबंधन की तैयारी
बता दें कि नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों को एक करने में जुटे हुए हैं। लोकसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के विपक्षी दल एकजुट होने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। वहीं शरद पवार ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की थी।