Highlights
- राबड़ी देवी ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
- नीतीश पर भड़कते हुए राबड़ी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को ही बिहार ले आइए, किसने रोका है।
- राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य का कोई भी जिला ऐसा नहीं जहां रोज हत्या, लूट नहीं हो रही है।
पटना: राष्ट्रीय जनता दल की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने बुधवार को बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। नीतीश पर भड़कते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही बिहार ले आइए, किसने रोका है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चौकस बनाने के लिए जाना जाता है और हाल ही में सूबे में हुए विधानसभा चुनावों में यह एक बड़ा मुद्दा था।
‘योगी जी को बिहार ले आइए, कौन रोक रहा है?’
बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य का कोई भी जिला ऐसा नहीं जहां रोज हत्या, लूट नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ही कमजोर है, अगर सरकार मजबूत रहती तो घटना ही नहीं घटती। आरजेडी नेता ने कहा सरकार सक्षम होती तो हमलोग मदद भी करते। बीजेपी के विधायकों द्वारा बिहार में योगी मॉडल लागू किए जाने की मांग पर राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार वहां चले जाएं और योगी जी को बिहार ले आइए। कौन रोक रहा है। डबल इंजन की सरकार है।’
‘सरकार ने अफसरों के भरोसे सबकुछ छोड़ दिया’
राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अफसरों के भरोसे सबकुछ छोड़ दिया है। विधानसभा में शराबबंदी संशोधन विधेयक लाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी कभी नहीं होगा। उन्होंने सवाल किया, ‘शराबबंदी कहां है? सब जगह शराब मिल ही रही है। 6 साल तो हो गए, हासिल क्या हो गया?’ उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कुछ भी कर सकते हैं। बता दें कि राबड़ी पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रही हैं।
‘पीएम मोदी के चरणों में गिर गए थे नीतीश’
योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में नीतीश के हाथ जोड़कर और कमर के बल झुककर प्रधानमंत्री का अभिवादन करते हुए उनकी तस्वीरों पर राबड़ी ने कहा था कि नीतीश पीएम मोदी के चरणों में गिर गए थे। बता दें कि नीतीश शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थे। नीतीश के अभिवादन के तरीके पर तंज कसते हुए शनिवार को राबड़ी ने कहा था, 'प्रधानमंत्री के चरणों पर गिर गए, कुछ मजबूरी होगी।'