Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Video: फूट-फूटकर रोते दिखे सांसद पप्पू यादव, भांजी की महाकुंभ से लौटते समय सड़क हादसे में हुई मौत

Video: फूट-फूटकर रोते दिखे सांसद पप्पू यादव, भांजी की महाकुंभ से लौटते समय सड़क हादसे में हुई मौत

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह महाकुंभ से लौट रही थीं, तभी गाजीपुर में उनकी कार ने एक खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 21, 2025 22:37 IST, Updated : Feb 21, 2025 22:37 IST
सड़क हादसे में पप्पू यादव की भांजी की हुई मौत।
Image Source : INDIA TV सड़क हादसे में पप्पू यादव की भांजी की हुई मौत।

पूर्णिया: जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं भांजी की मौत की सूचना मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव शोक में डूबे नजर आए। अपनी बहन को गले लगाकर वह फूट-फूटकर रोते हुए दिखे। बताया जा रहा है कि उनकी भांजी सोनी यादव पेशे से चिकित्सक थीं। वहीं परिवार के साथ महाकुंभ से लौट रही थीं, तभी यूपी के गाजीपुर जिले में सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालो में पूर्णिया की डॉ. सोनी यादव के साथ उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य भी शामिल हैं।

महाकुंभ से लौट रही थी पप्पू यादव की भांजी

दरअसल, घटना उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। डॉ. सोनी पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की भांजी थीं। घटना की सूचना के बाद सांसद पप्पू यादव ने शोक में डूबे नजर आए। सभी मृतकों के शरीर को लाने का प्रबंध किया जा रहा है। घटना को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा कि देर रात एक भीषण सड़क हादसे में मेरे चचेरे बहनोई दुर्गा यादव की बेटी और मेरी चचेरी भांजी डॉ. सोनी यादव का असमय निधन हो गया। महाकुंभ से लौटते समय गाजीपुर के पास हुए इस हादसे में वह परलोक सिधार गईं।

बहन को पकड़कर रोते दिखे पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि अभी हमने दुर्गा बाबू और चचेरी बहन से मुलाकात की। हमारे परिवार के लिए यह मुश्किल वक्त है। इस क्षति को शब्दों में बयां कर पाना असंभव है। एक होनहार, संवेदनशील और कर्मठ बेटी इस दुनिया से इतनी जल्दी चली जाएगी, यह सोचना भी मुश्किल है। जिस बेटी ने दूसरों की जिदगी बचाने का संकल्प लिया था, उसे इस तरह खो देना असहनीय है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। ईश्वर इन दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दें। (इनपुट- जयप्रकाश मिश्रा)

यह भी पढ़ें- 

'मोहल्ला क्लीनिक का बदला जाएगा नाम', BJP सरकार का बड़ा फैसला; स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

मनचले ने युवती पर चाकू से किया हमला, कान काटकर हुआ फरार; पुलिस ने पकड़ा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement