Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 40 दिन बची हुई थी नौकरी, अंडा चोरी के आरोप में सस्पेंड हुए हेडमास्टर रूपनंदन

40 दिन बची हुई थी नौकरी, अंडा चोरी के आरोप में सस्पेंड हुए हेडमास्टर रूपनंदन

हाजीपुर के सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल को अंडा चोरी के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही शिक्षा विभाग ने जांच भी बैठा दी है। जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की सकती है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Dec 21, 2024 8:44 IST, Updated : Dec 21, 2024 10:08 IST
प्रिंसिपल सुरेश सहनी
Image Source : INDIA TV प्रिंसिपल सुरेश सहनी

हाजीपुरः  हाजीपुर जिले के लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर के प्रिंसिपल सुरेश सहनी उर्फ रूपनंदन को अंडा चोरी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप है कि वह बच्चों के मिड डे मील के आए अंडे को घर ले जा रहे थे। अंडा को बैग में रखकर लेने का वीडियो वायरल हुआ तो जिला शिक्षा अधिकारी ने हेड मास्टर को नोटिस भेजकर लिखित में जवाब मांगा था। 

40 दिन ही बची हुई थी नौकरी

इंडिया टीवी से बातचीत में प्रिंसिपल सुरेश सहनी उर्फ रूपनंदन ने बताया कि उनकी नौकरी जनवरी 2025 तक ही शेष बची हुई है। इसके बाद वह रिटायर हो जाएंगे। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह एक अलग विषय है कि उनकी नौकरी का कार्यकाल कितना बचा हुआ है। इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। 

 जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठाई जांच

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण ने बताया कि वीडियो के आधार पर यह पाया गया कि अंडा चोरी किया गया है जिसको देखते हुए तत्काल हेडमास्टर को निलंबित किया गया है। इस मामले में एक विशेष टीम गठित कर जांच की जा रही है। जांच के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। 16 दिसंबर को शिक्षा विभाग ने आरोपी हेड मास्टर और जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब नहीं देने पर 24 घंटे में कार्रवाई करने की बात कही गई थी।

अंडा चोरी का वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि अंडा चोरी करते हुए हेड मास्टर का वीडियो वायरल हो गया था। इसकी वजह से शिक्षा विभाग की किरकिरी हुई थी। वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा था कि आरोपी प्रिंसिंपल खड़े हैं और मिड डे मील की गाड़ी से उनको झोले में भरकर अंडा दिया जा रहा है। वह यह अंडा घर ले जाने वाले थे। वायरल वीडियो 12 दिसंबर का बताया जा रहा है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद 16 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया था।

18 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अंडा चोरी के आरोप में लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर के प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात सुरेश साहनी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उन्हें तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है।

रिपोर्ट- राजा बाबू, हाजीपुर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail