पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना के तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब में मत्था टेका। इस दौरान प्रधानमंत्री की तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब की यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने सिर पर पगड़ी बांधकर श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में पीएम मोदी सेवा करते दिख रहे हैं। पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारे में लोगों को खाना खिलाते दिखे। इस दौरान पीएम मोदी ने पगड़ी भी पहन रखी थी।
पीएम ने कल किया रोड शो
बता दें कि पीएम मोदी कल भी पटना में ही थी। इससे पहले उन्होंने रविवार की रात को पटना में रोड शो किया था। पीएम मोदी बिहार में कहीं भी रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री और राज्य भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी और स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद थे। अपने रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने पटना में होने वाले कार्यों को भी गिनाया।
पटना के लोगों का जताया आभार
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में रोड शो के बारे में प्रधानमंत्री ने लिखा था कि ‘‘पटना के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार। आज के रोड शो में आप सबका अभूतपूर्व जोश और उत्साह असीम ऊर्जा से भर देने वाला है। विशेषकर हमारे युवा साथियों और माताओं-बहनों ने इसमें भागीदारी कर जिस प्रकार भरपूर आशीर्वाद दिया, उससे पता चलता है कि शहर के लोगों का भाजपा-राजग से कितना गहरा जुड़ाव है। इससे ‘विकसित पटना’ के संकल्प को साकार करने की भावना और प्रबल हुई है।’’
18वीं शताब्दी में हुआ तख्त का निर्माण
बता दें कि तख्त श्री पटना साहिब को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है, जो सिखों के पांच तख्तों में से एक है। गुरु गोविंद सिंह के जन्मस्थान के रूप में इस तख्त का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा रणजीत सिंह द्वारा करवाया गया था। सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह का जन्म 1666 में पटना में हुआ था। उन्होंने आनंदपुर साहिब जाने से पहले अपने प्रारंभिक वर्ष यहीं बिताए थे।
यह भी पढ़ें-
Exclusive: क्या सिर्फ उत्तर भारत की पार्टी है BJP? पीएम मोदी ने दिया जवाब
PM Modi Exclusive: क्यों चाहिए 400 पार सीटें? पीएम मोदी ने इंडिया टीवी के साथ इंटरव्यू में बताया