Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार वाल्मीकि टाइगर सैंक्चुअरी में दिखेंगे गैंडे, जानिए क्या है बसाने का पूरा रोडमैप

बिहार वाल्मीकि टाइगर सैंक्चुअरी में दिखेंगे गैंडे, जानिए क्या है बसाने का पूरा रोडमैप

पूरी दुनिया में एक सींग वाले गैंडों की आबादी का लगभग 75 प्रतिशत भारत में है और भारतीय गैंडों की 93 प्रतिशत से अधिक आबादी असम में सिर्फ एक संरक्षित क्षेत्र- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में रहती है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published on: December 24, 2022 15:53 IST
बिहार वाल्मीकि टाइगर सैंक्चुअरी- India TV Hindi
Image Source : TWITTER बिहार वाल्मीकि टाइगर सैंक्चुअरी

पश्चिम चंपारण जिले के बिहार वाल्मीकि टाइगर सैंक्चुअरी  (वीटीआर) में गैंडों को फिर से बसाने से की तैयारी शुरू हो गई है। अब इस सैंक्चअरी में गैंडों का अपना झुंड वापस मिल जाएगा। आपको जानकारी हैरानी होगी कि बिहार का एकमात्र गैंडा यहीं रहता है।

योजना तैयार कर ली गई है

सूत्रों के अनुसार वीटीआर को राष्ट्रीय गैंडा संरक्षण रणनीति के तहत संभावित स्थलों में से एक के रूप में चुना गया है, जहां संभवतः अगले साल गैंडों को असम से लाया जा सकता है। लगभग दो साल पहले वीटीआर में पर्यावास और सुरक्षा स्थितियों का आकलन करने और सैंक्चुअरी में गैंडों को फिर से लाने के उपाय सुझाने के लिए एक समिति का गठन किया गया था। बिहार के मुख्य वन्यजीव वार्डन पी के गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘शुक्रवार को हुई अपनी बैठक में समिति ने अपनी मसौदा रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की।

वीटीआर में केवल एक ही गैंडा
जनवरी, 2023 के अंत तक राज्य सरकार को समिति की अंतिम रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उसके बाद वीटीआर में गैंडों की योजना को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया कार्य बल की सिफारिशों के आधार पर शुरू होगी।’’ शुक्रवार को समिति की डिजिटल बैठक में भाग लेने वाले गुप्ता ने कहा कि वीटीआर में पुन: बसाने योजना के लिए संभावित रूप से पहचाने गए क्षेत्र गनौली और मदनपुर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल वीटीआर में केवल एक गैंडा है। हालांकि, हमारे पास पटना चिड़ियाघर में भी 13 गैंडे हैं। इस योजना के फिर से शुरू होने के बाद वीटीआर में गैंडों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि होगी, जैसा कि उत्तर प्रदेश में दुधवा बाघ अभयारण्य में हुआ था।’’

सबसे अधिक भारत में एक सींग वाले गैंडा 
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में एक सींग वाले गैंडों की आबादी का लगभग 75 प्रतिशत भारत में है और भारतीय गैंडों की 93 प्रतिशत से अधिक आबादी असम में सिर्फ एक संरक्षित क्षेत्र- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में रहती है। गुप्ता ने कहा कि योजना के अनुसार गैंडों को भीड़-भाड़ वाले निवासों से बाहर निकाला जाएगा और वीटीआर में चिन्हित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य गैंडों को प्रजनन और आबादी बढ़ाने के लिए अधिक जगह उपलब्ध कराना है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement