रामगढ़: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को रामगढ़ में एक रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग जात और भात के नाम पर राजनीतिक पार्टियों का समर्थन न करें और न वोट दें। बता दें कि रामगढ़ में अगले महीने उपचुनाव है।
प्रशांत किशोर ने और क्या कहा?
प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्य इसी वजह से पिछड़ा हुआ है क्योंकि लोग जात और भात के नाम पर वोट दे रहे हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार की अनदेखी की है। लालू और नीतीश ने बिहार को 35 सालों तक जात और भात में फंसाकर रखा।
किशोर ने कहा कि पीएम मोदी पिछले 10 साल से पांच किलो मुफ्त राशन के बदले धोखा दे रहे हैं। अगर बेहतर भविष्य चाहिए तो आपको जात और भात के नाम पर वोट देना बंद करना होगा। किशोर ने जनता से ये भी अपील की, कि वह बीजेपी को वोट ना दें।
किशोर ने लालू यादव और नीताश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपराधियों के आतंक की जगह बेलगाम नौकरशाही के आतंक ने ले ली है।
बिजली का मुद्दा भी उठाया
प्रशांत किशोर ने बिजली के बिल का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्री-पेड मीटर अनिवार्य किये जाने के बाद से लोगों को बिजली के अत्यधिक बिल आ रहे हैं और बिना किसी चेतावनी के उनके कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर आप बीजेपी का समर्थन करते हैं, तो इससे नीतीश कुमार के हाथ मजबूत होंगे और आपकी परेशानियां जारी रहेंगी।
बता दें कि जन सुराज बिहार की उन सभी चार विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है, जहां 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। ऐसे में प्रशांत किशोर लगातार जनता से संपर्क करने में जुटे हैं और उनकी रैलियों में भीड़ उमड़ रही है। (इनपुट: भाषा)