जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर आज बिहार के बेलागंज में पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जो सुर्खियों में आ गया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मुसलमान के दिमाग में यह भरा जा रहा है कि प्रशांत किशोर के पास पैसा कहां से आता है। मैंने 10 राज्यों में सरकार बनाने में मदद की है। एक राज्य में होने वाले चुनाव में जब मैं चुनावी सलाह देता हूं तो मेरी फीस 100 करोड़ होती है। मेरे पास टेंट लगाने का पैसा नहीं होगा। हमको इतना कमजोर समझ रहे हैं। प्रशांत किशोर ने यहां कहा कि हमने भाजपा को बंगाल में 77 पर रोका तो हम भाजपा के बी टीम हो गए। मुसलमानों की दुर्दशा इसलिए है, अगर कोई सामने आपको दिख रहा है, कहता है प्रशांत किशोऱ इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं कहां से पैसा आता है। आपके कान में डाला जा रहा है कि प्रशांत किशोर के पास पैसा कहां से आ रहा है।
100 करोड़ फीस लेते हैं प्रशांत किशोर
मुसलमानों आप अपनी हालत देखिए। प्रशांत किशोर यहां अपनी ताकत से अपने प्रयासों से यहां विकल्प बना रहा है। आप जितने लोग बैठे हो, लालटेन को वोट देते हो। कभी नहीं पूछते कि लालटेन और राजद के पास पैसा कहां से आता है। आपके हक का पैसा ये मारकर ले जाते हैं तो आप उसको वोट देते हैं। प्रशांत किशोर का बनाया हुआ, एक दो नहीं बल्कि 10 राज्यों में सरकार है। इतना कमजोर समझ रहे हैं। हम एक चुनाव में किसी को सलाह देते हैं तो उसका फीस है 100 करोड़ या उससे ज्यादा। 2 साल यहां दौड़ भाग लगाते रहेंगे और जाकर खाली किसी को चुनाव में सलाह देंगे तो 100 करोड़ लेंगे।
प्रशांत किशोर बोले- 30 वर्ष से अपराधियों ने कर रखा है कब्जा
आपके मां बाप विधायक नहीं है कोई बात नहीं, आपके पास व्यवस्था नहीं है कोई बात नहीं, गरीब से गरीब बच्चा अगर राजनीति में आना चाहता है तो पैसे का, व्यवस्था का चिंता मत कीजिए। अपने भाई-अपने बेटे प्रशांत किशोर पर इसकी चिंता छोड़िए और जनसुराज पर आइए। आपको हम बता रहे हैं कि जनसुराज में हमने कहा है कि जिस समाज की जितनी संख्या है, उस समाज के काबिल लोगों को जनसुराज में सीट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अपराधियों ने बेलागंज में कब्जा कर रखा है। लोगों ने कहा कि बेलागंज में चुनाव लड़ना है तो 10-20 करोड़ रुपया लगेगा। हमने आपके समाज की लड़की को खड़ा किया है, बड़े से बड़ा उसके आगे टिक नहीं सकेगा।