Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. प्रशांत किशोर बोले- एक राज्य के चुनाव में देता हूं सलाह, तो मेरी फीस 100 करोड़ होती है

प्रशांत किशोर बोले- एक राज्य के चुनाव में देता हूं सलाह, तो मेरी फीस 100 करोड़ होती है

जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर आज रैली करने बिहार के बेलागंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं एक राज्य में चुनाव संबंधित सलाह देता हूं तो मुझे 100 करोड़ मिलते हैं। इन्हें लगता है कि मेरे पास टेंट लगाने का पैसा नहीं होगा।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Avinash Rai Updated on: November 02, 2024 10:55 IST
Prashant Kishor said If I give advice in the elections of a state then my fee is Rs 100 crore- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE/PRASHANT KISHORE चुनावी सलाह का 100 करोड़ लेते हैं प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर आज बिहार के बेलागंज में पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जो सुर्खियों में आ गया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि मुसलमान के दिमाग में यह भरा जा रहा है कि प्रशांत किशोर के पास पैसा कहां से आता है। मैंने 10 राज्यों में सरकार बनाने में मदद की है। एक राज्य में होने वाले चुनाव में जब मैं चुनावी सलाह देता हूं तो मेरी फीस 100 करोड़ होती है। मेरे पास टेंट लगाने का पैसा नहीं होगा। हमको इतना कमजोर समझ रहे हैं। प्रशांत किशोर ने यहां कहा कि हमने भाजपा को बंगाल में 77 पर रोका तो हम भाजपा के बी टीम हो गए। मुसलमानों की दुर्दशा इसलिए है, अगर कोई सामने आपको दिख रहा है, कहता है प्रशांत किशोऱ इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं कहां से पैसा आता है। आपके कान में डाला जा रहा है कि प्रशांत किशोर के पास पैसा कहां से आ रहा है।

100 करोड़ फीस लेते हैं प्रशांत किशोर

मुसलमानों आप अपनी हालत देखिए। प्रशांत किशोर यहां अपनी ताकत से अपने प्रयासों से यहां विकल्प बना रहा है। आप जितने लोग बैठे हो, लालटेन को वोट देते हो। कभी नहीं पूछते कि लालटेन और राजद के पास पैसा कहां से आता है। आपके हक का पैसा ये मारकर ले जाते हैं तो आप उसको वोट देते हैं। प्रशांत किशोर का बनाया हुआ, एक दो नहीं बल्कि 10 राज्यों में सरकार है। इतना कमजोर समझ रहे हैं। हम एक चुनाव में किसी को सलाह देते हैं तो उसका फीस है 100 करोड़ या उससे ज्यादा। 2 साल यहां दौड़ भाग लगाते रहेंगे और जाकर खाली किसी को चुनाव में सलाह देंगे तो 100 करोड़ लेंगे।

प्रशांत किशोर बोले- 30 वर्ष से अपराधियों ने कर रखा है कब्जा

आपके मां बाप विधायक नहीं है कोई बात नहीं, आपके पास व्यवस्था नहीं है कोई बात नहीं, गरीब से गरीब बच्चा अगर राजनीति में आना चाहता है तो पैसे का, व्यवस्था का चिंता मत कीजिए। अपने भाई-अपने बेटे प्रशांत किशोर पर इसकी चिंता छोड़िए और जनसुराज पर आइए। आपको हम बता रहे हैं कि जनसुराज में हमने कहा है कि जिस समाज की जितनी संख्या है, उस समाज के काबिल लोगों को जनसुराज में सीट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 30 वर्ष से अपराधियों ने बेलागंज में कब्जा कर रखा है। लोगों ने कहा कि बेलागंज में चुनाव लड़ना है तो 10-20 करोड़ रुपया लगेगा। हमने आपके समाज की लड़की को खड़ा किया है, बड़े से बड़ा उसके आगे टिक नहीं सकेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement