Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. '40 साल राजनीति करने के बाद अब लालू जी को आ रही पलायन की याद', RJD चीफ पर भड़के पीके-VIDEO

'40 साल राजनीति करने के बाद अब लालू जी को आ रही पलायन की याद', RJD चीफ पर भड़के पीके-VIDEO

जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार किया है। इस दौरान पीके ने कहा कि जन सुराज के पास पलायन रोकने का सबसे अहम मुद्दा है। इसके लिए एक पूरा तार्किक प्लान भी है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Mar 01, 2025 16:32 IST, Updated : Mar 01, 2025 16:39 IST
प्रशांत किशोर
Image Source : INDIA TV प्रशांत किशोर

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सरकार बनने के बाद पलायन रोकने के लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि 40 साल राजनीति करने के बाद लालू जी को याद आ रहा है कि बिहार में पलायन भी रोका जा सकता है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पलायन रोकेंगे लेकिन यह नहीं बताया कि कैसे रोकेंगे? 

पीके ने बताया पलायन रोकने का प्लान

प्रशांत किशोर ने कहा, 'जन सुराज ने जो 5 वादे किए हैं, उनका पहले से ही गहन अध्ययन किया गया है। हम कह रहे हैं कि पलायन रोकेंगे तो हमारे पास तर्क है कि कैसे रोकेंगे। जो पूंजी बैंकों के माध्यम से बिहार से बाहर जा रही है, उसे रोक कर हम पूंजी का पलायन रोकेंगे।'  

बिहार के लिए होगा सबसे खुशी का दिन

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'जब पूंजी का पलायन रुकेगा तो फिर बुद्धि का पलायन रुकेगा और फिर श्रम का पलायन अपने आप ही रुक जाएगा। जिस दिन पलायन रुक जाएगा। वह बिहार के लिए सबसे बड़ी खुशी का दिन होगा। इसलिए जन सुराज सिर्फ वही बात करता है, जो किया जा सकता है, चाहे हम चुनाव जीतें या हारें।'

जन सुराज दूसरी पार्टियों की तरह नहीं- पीके

प्रशांत किशोर ने कहा, 'जन सुराज दूसरी पार्टियों की तरह नहीं है। जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं हैं। हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे, जिसे हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे। हम जो भी वादा करेंगे, पहले उसका गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम उस वादे को कैसे पूरा करेंगे।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement