Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. फिर CM बने नीतीश कुमार तो प्रशांत किशोर ने तोड़ी चुप्पी, दिया इन चुनावों का पहला रिएक्शन

फिर CM बने नीतीश कुमार तो प्रशांत किशोर ने तोड़ी चुप्पी, दिया इन चुनावों का पहला रिएक्शन

नीतीश कुमार ने सोमवार को 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। ऐसे में इन विधानसभा चुनावों में शांत रहने वाले प्रशांत किशोर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और प्रतिक्रिया दी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 16, 2020 22:40 IST
What says Prashant Kishore Nitish Kumar reacts to oath फिर CM बने नीतीश कुमार तो प्रशांत किशोर ने तो
Image Source : TWITTER What says Prashant Kishore Nitish Kumar reacts to oath फिर CM बने नीतीश कुमार तो प्रशांत किशोर ने तोड़ी चुप्पी, दिया इन चुनावों का पहला रिएक्शन

पटना: नीतीश कुमार ने सोमवार को 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। ऐसे में इन विधानसभा चुनावों में शांत रहने वाले प्रशांत किशोर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने की बधाई तो दी लेकिन साथ ही उन्हें यह एहसास भी दिला दिया कि वह भाजपा के कारण मुख्यमंत्री बने हैं। प्रशांत किशोर ने उन्हें थका हुआ नेता भी बताया।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट में लिखा, "भाजपा मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर नीतीश कुमार जी को बधाई। राज्य को कुछ और सालों तक ‘एक थके हुए और राजनीतिक रूप से महत्वहीन हो गए नेता’ के प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए।" गौरतलब है कि प्रशांत किशोर चुनावों से पहले ही JDU से अलग हो गए थे और इन चुनावों में बयानबाजी से भी दूर रहे हैं।

कभी नीतीश के करीबी सहयोगी रहे किशोर को जदयू उपाध्यक्ष बनाया गया था लेकिन उनके स्वतंत्र और अक्सर विरोधाभासी विचारों की वजह से दोनों के रिश्तों में खटास आ गयी और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। ऐसे में वह बिहार विधानसभा के चुनावों से दूर रहे और अब नीतीश कुमार के 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने ट्वीट पर उन पर निशाना साथा। 

बता दें कि आज नीतीश कुमार ने सोमवार को 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की । राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद थे। 

नीतीश कुमार के साथ भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता एवं बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ ली। समझा जाता है कि तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

किस-किसने ली शपथ?

भाजपा कोटे से सात विधायकों और जनता दल (यू) कोटे से पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा ‘हम’ पार्टी से संतोष कुमार सुमन और वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस बार भाजपा से कई बड़े चेहरों को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला, जिसमें सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव और प्रेम कुमार शामिल हैं। नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शपथ लेने वालों में जद(यू) कोटे से विजय कुमार चौधरी का नाम प्रमुख है। 

इसके अलावा सुपौल से जद(यू) विधायक बिजेन्द्र प्रसाद यादव, जद(यू) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान पार्षद अशोक चौधरी, तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी तथा पुलपरास से विधायक शीला कुमारी शामिल हैं। भाजपा के कोटे से नीतीश सरकार में वरिष्ठ नेता एवं विधान पार्षद मंगल पांडे ने शपथ ग्रहण की। पांडे पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे । इसके अलावा आरा से भाजपा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह तथा राजनगर से विधायक रामप्रीत पासवान ने भी शपथ ग्रहण की। रामप्रीत पासवान ने मैथिली में शपथ ली। 

वहीं, नीतीश सरकार में दरभंगा के जाले सीट से विधायक जीवेश कुमार ने भी मैथिली में शपथ ली। औराई से भाजपा विधायक रामसूरत राय ने भी मंत्री पद की शपथ ली। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा से जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन ने शपथ ग्रहण की। वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सहनी ने इस बार सिमरी बख्तियारपुर से चुनाव लड़ा था लेकिन वे चुनाव हार गए थे। वीआईपी पार्टी को चुनाव में चार सीटें मिलीं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement