Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. "जिस बच्चे के मां-बाप CM रहे, उसने 10वीं पास नहीं किया", PK ने तेजस्वी यादव को दी खुली चुनौती

"जिस बच्चे के मां-बाप CM रहे, उसने 10वीं पास नहीं किया", PK ने तेजस्वी यादव को दी खुली चुनौती

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति 9वीं फेल है, वो बिहार के विकास का रास्ता बताने का दावा कर रहा है, जिसको यह नहीं मालूम है कि जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ क्या है?

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 03, 2024 6:58 IST, Updated : Sep 03, 2024 6:58 IST
प्रशांत किशोर
Image Source : PTI प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर भोजपुर पहुंचे। यहां उन्होंने राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि 9वीं फेल बिहार के विकास का रास्ता बता रहे हैं। प्रशांत किशोर ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जिस बच्चे के मां-बाप मुख्यमंत्री रहे, उसने 10वीं पास नहीं किया। यह दिखाता है कि शिक्षा के प्रति उनकी सोच क्या है? जो व्यक्ति 9वीं फेल है, वो बिहार के विकास का रास्ता बताने का दावा कर रहा है, जिसको यह नहीं मालूम है कि जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ क्या है? वो आदमी बता रहा है कि बिहार का विकास कैसे होगा?

"समाजवाद की परिभाषा तक नहीं बता सकते"

उन्होंने कहा कि वो समाजवाद की परिभाषा तक नहीं बता सकते हैं। तेजस्वी यादव को मैं खुली चुनौती दे रहा हूं कि वो समाजवाद पर बिना कागज देखे 5 मिनट नहीं बोल सकते हैं। समाजवाद है क्या, वो सिर्फ यही बता दें, अगर वो बता देंगे तो हम उनको नेता मान लेंगे। वो दस दिन कोचिंग, ट्यूशन करके आएं और फिर बताएं कि समाजवाद क्या है। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले 30 साल में शर्ट के ऊपर गंजी पहनने वालों को नेता बना दिया गया। उनको न विषय का ज्ञान है और न भाषा का ज्ञान है। मैं यह नहीं मानता हूं कि डिग्री हासिल करने के बाद कोई व्यक्ति समझदार हो जाता है। हर घर में ऐसे लोग हैं जो पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन बहुत समझदार हैं।

"40 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट"

जनसुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इनमें से 40 विधानसभा सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट देने की बात कही है। बीते दिनों प्रशांत किशोर ने कहा था कि जनसुराज पार्टी 2025 विधानसभा चुनाव में महिलाओं को कम से कम 40 सीटों पर चुनाव लड़ाएगी। इसके बाद अगर अगले पांच साल और मौका मिला तो 2030 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 70 से 80 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतारेगी। हमारी पार्टी ने महिलाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें नेता बनाने का अभियान शुरू किया है। महिलाओं को सही मायने में नेता बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकार बनी तो क्या करेंगे PK? बताया

उन्होंने आगे कहा था कि 2025 में जब बिहार में जनसुराज पार्टी की सरकार बनेगी, तब सालभर के अंदर राज्य के किसी भी बेटे को मजबूरी में 10-12 हजार की नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हमने इसके लिए पूरी योजना बना ली है। मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि अगली बार ध्यान से वोट करें। किसी नेता या उनके बेटे को देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें। (IANS)

ये भी पढ़ें-

कोलकाता रेप-मर्डर केस: CBI का बड़ा एक्शन, चार आरोपी गिरफ्तार, डॉक्टर उतरे सड़क पर

Video: बाड़मेर में उतरलाई एयरबेस के पास फाइटर प्लेन क्रैश, नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement