Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Prashant Kishor on Nitish Kumar: प्रशांत किशोर ने कहा, ‘इस बात की कोई गारंटी नहीं कि नीतीश कुमार फिर इधर-उधर नहीं होंगे’

Prashant Kishor on Nitish Kumar: प्रशांत किशोर ने कहा, ‘इस बात की कोई गारंटी नहीं कि नीतीश कुमार फिर इधर-उधर नहीं होंगे’

प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं अपनी राजनीतिक समझ के आधार पर इतना जरूर कह सकता हूं कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव इस फॉर्मेशन में नहीं होगा।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Vineet Kumar Singh Published on: September 10, 2022 18:58 IST
Prashant Kishor, Prashant Kishor Nitish Kumar, Prashant Kishor on Rahul Gandhi- India TV Hindi
Image Source : FILE चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर।

पटना: बिहार की सियासत में पिछले दिनों हुए उलटफेर पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनावों तक सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के रास्ते अलग-अलग हो जाएंगे। इंडिया टीवी के संवाददाता नीतीश चंद्रा को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव भी मौजूदा फॉर्मेशन में नहीं लड़ा जाएगा, यानी कि महागठबंधन के घटक दल एक साथ नहीं रह जाएंगे। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि इस बात की गारंटी कोई नहीं दे सकता कि नीतीश कुमार फिर से इधर-उधर नहीं होंगे।

‘बिहार का अगला विधानसभा चुनाव इस फॉर्मेशन में नहीं होगा’

जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि क्या देश की राजनीति पर बिहार में हुई सियासी घटनाओं का असर होगा, उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से ऐसा नहीं होगा। यह एक राज्य विशेष में हुई घटना है। इसका असर बिहार तक सीमित होना चाहिए। राष्ट्रीय राजनीति पर इसका कोई बड़ा असर पड़ेगा, ऐसा मैं नहीं मानता। मैं अपनी राजनीतिक समझ के आधार पर इतना जरूर कह सकता हूं कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव इस फॉर्मेशन में नहीं होगा। मतलब कि एक तरफ बीजेपी और दूसरी तरफ महागठबंधन के 7 दल, अगला विधानसभा चुनाव ऐसे नहीं होगा।’


‘इस बात की कोई गारंटी नहीं कि नीतीश इधर-उधर नहीं होंगे’
यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार फिर से इधर-उधर हो सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल हो सकते हैं। इसमें संदेह की क्या बात है? आज बिहार में कौन इस बात की गारंटी ले सकता है कि नीतीश कुमार इधर-उधर नहीं हो सकते। मैं यह नहीं कह रहा कि वह होंगे, लेकिन इस बात की भी गारंटी कोई नहीं ले सकता कि नीतीश इधर-उधर नहीं होंगे। यहां तक कि खुद नीतीश कुमार ने भी नहीं कहा कि कुछ भी हो जाए मैं इधर-उधर नहीं करूंगा। पहले वह ऐसा कहके भी पलट चुके हैं, हालांकि वह अलग बात है।’

‘नीतीश कुमार बताएं कि उन्होंने 17 साल में क्या किया है’
नीतीश कुमार के इस बयान पर कि बिहार में जो कुछ भी हुआ है उसका एबीसी भी प्रशांत किशोर को नहीं पता है, प्रशांत किशोर ने कहा, ‘ठीक बात है। मतलब मुझे एबीसी नहीं पता है, इसे मानने में कोई दिक्कत नहीं है। नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं, थोड़ी उम्र भी हो गई है, इसलिए मैं उनकी इस बात पर टीका टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं सिर्फ उनसे इतना ही कहना चाहूंगा कि आपको तो ए से जेड तक सब पता है, आप सिर्फ हम नासमझों को इतना बता दीजिए कि आपने 17 साल में क्या किया? आप कहते हैं कि बहुत किया, लेकिन वही बता दीजिए कि किन मानकों पर आपने बिहार को बदला है।’

प्रशांत किशोर का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें:

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement