Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. "मटन पार्टी के बाद कुत्ते गायब", बाबा बागेश्वर के बाद बिहार में मीट-भात पर सियासत, कोर्ट पहुंचा ललन सिंह के भोज का मामला

"मटन पार्टी के बाद कुत्ते गायब", बाबा बागेश्वर के बाद बिहार में मीट-भात पर सियासत, कोर्ट पहुंचा ललन सिंह के भोज का मामला

विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने इस भोज को लेकर कहा कि मुंगेर के लोगों की शिकायत है कि जिस दिन इस भोज का आयोजन किया गया, इस दिन के बाद लावारिस कुत्तों की संख्या कम हो गई है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 19, 2023 16:59 IST, Updated : May 19, 2023 16:59 IST
ललन सिंह का भोज मामला
Image Source : FILE PHOTO ललन सिंह का भोज मामला

बिहार में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को लेकर सियासत अभी थमा नहीं कि अब मटन-चावल को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। राज्य में अब जेडीयू के मटन चावल भोज पर सियासी बयानबाजी अदालत तक पहुंच गया है। दरअसल, यह पूरा मामला मुंगेर का है, जहां जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के लिए मटन-चावल भोज का आयोजन किया था। 

"मटन-चावल के अलावा शराब भी बांटी"

मटन चावल भोज के आयोजन में भीड़ अधिक हो गई तो पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। इस भोज में पुलिस की ओर से लाठी चलाए जाने के बाद इस पर मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी की भी नजर पहुंच गई। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि इस पार्टी में मटन-चावल के अलावा शराब भी बांटी गई। उन्होंने इसकी जांच कराने की बात कही।

वोट के लिए भोज करने का आरोप

इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने इस भोज को लेकर कहा कि मुंगेर के लोगों की शिकायत है कि जिस दिन इस भोज का आयोजन किया गया, इस दिन के बाद लावारिस कुत्तों की संख्या कम हो गई है। बीजेपी ने वोट के लिए भोज करने का आरोप लगाया था। इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि वे छुटभैये को जवाब नहीं देते हैं।

सम्राट चौधरी को नोटिस भेजा गया

ललन सिंह ने कहा कि मुंगेर जिला जदयू अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी को नोटिस भेजा है, वह उसका जवाब दें। कानून की प्रक्रिया होती है। उसी के तहत जिला अध्यक्ष ने नोटिस दिया है। जवाब नहीं दिए जाने पर कानूनी कारवाई करने की चेतावनी भी दी। इस बीच, जदयू के प्रदेश सचिव संतोष साहनी ने बुधवार को मुंगेर की अदालत में सम्राट चौधरी के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया। मुंगेर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां भारतीय दंड विधान की धारा 504, 505 के तहत आरोप लगाया गया है कि बीजेपी अध्यक्ष द्वारा अनर्गल बयानबाजी ओछी राजनीति का हिस्सा है। इस मामले की अगली सुनवाई 22 मई को होगी। इधर, सम्राट चौधरी कहते हैं कि ऐसी धमकी से वे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे विपक्ष का कर्तव्य निभाते रहेंगे। बहरहाल, इस मटन चावल पर जिस तरह सियासत हो रही है, उससे साफ है कि यह जल्द थमने वाली नहीं है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement