Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. गजब! शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसकर्मी ही बन गए शराबी और शराब तस्कर, सूचना मिली तो हुई यह कार्रवाई

गजब! शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसकर्मी ही बन गए शराबी और शराब तस्कर, सूचना मिली तो हुई यह कार्रवाई

वैशाली जिले में 7 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अलग-अलग छापेमारी में बरामद हुई शराब को वो पुलिसकर्मी खुद पीते और बेचते थे।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Nov 18, 2024 18:41 IST, Updated : Nov 18, 2024 18:41 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक सपना है कि बिहार शराब मुक्त राज्य बन जाए। इसके लिए उन्होंने 1 अप्रैल 2016 में बिहार में शराब पर पूरी तरह से बैन लगा दिया। इसका मतलब बिहार राज्य में न तो कोई शराब बेचेगा और न ही कोई उसका सेवन करेगा। राज्य में शराबबंदी का पालन हो, इसकी जिम्मेदारी पुलिस को दी गई। मगर क्या होगा जब पुलिस वाले ही छापेमारी के बाद बरामद शराब को बेचने लगे। ऐसा एक मामला बिहार के वैशाली जिले से सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपका हैरान होना तो तय है।

पुलिस वाले ही बने शराबी और तस्कर

वैशाली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महुआ थाना के अंतर्गत ALTF-03 टीम अलग-अलग छापेमारी में बरामद की हुई शराब को चोरी छुपे अपने पास रख लेते हैं। इसके बाद वो उस शराब का इस्तेमाल खुद के पीने के लिए करते हैं। इतना ही नहीं बरामद की हुई शराब को वो बेच भी रहे हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद उन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

7 पुलिसकर्मी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस को मिली गुप्त सूचना की पुष्टि के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद उस विशेष टीम ने ALTF-03 के आवासन स्थल पर जाकर छापेमारी की। इस दौरान वहां 32.50 लीटर देशी शराब बरामद हुआ। इसके अलावा पातेपुर थाना क्षेत्र से भी विदेशी शराब के खेप का एक बोतल मिला। इसके बाद महुआ थाना में मामला दर्ज कर ALTF-03 टीम पर कार्रवाई की गई। इस कांड में शामिल 7 कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए सात पुलिसकर्मी में एक महिला सिपाही भी शामिल है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिसकर्मी हुए गिरफ्तार

Image Source : INDIA TV
7 पुलिसकर्मियों को किया गया गिरफ्तार

(राजा बाबू की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

बिहार: तिरहुत स्नातक उपचुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन, नहीं टलेगा चुनाव

VIDEO | 'पुष्पा 2: द रूल' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेड तोड़ वॉच टावर पर चढ़े लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement