Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. मुंगेर में एक बार फिर पुलिस पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल; विवाद सुलझाने गई थी टीम

मुंगेर में एक बार फिर पुलिस पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल; विवाद सुलझाने गई थी टीम

बिहार के मुंगेर जिले में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ है। यहां मारपीट के विवाद को सुलझाने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 18, 2025 11:45 IST, Updated : Mar 18, 2025 11:45 IST
पुलिस ने 24 लोगों को किया गिरफ्तार।
Image Source : BIHAR_POLICE/X पुलिस ने 24 लोगों को किया गिरफ्तार।

मुंगेर: जिले में एक बार फिर पुलिस की टीम पर हमले का मामला सामने आया है। यहां पुलिस की आपातकालीन सेवा 'डायल-112' की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव और हमला किया है, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में 28 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को ही हमला करने वाले 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 

कमरे में बंद करके कर रहे थे मारपीट

पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सोमवार को खड़गपुर थाने को 'डायल-112' के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फसियाबाद के ग्रामीणों द्वारा दो लोगों को बंधक बना कर उनके साथ मारपीट की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर खड़गपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस की एक विशेष टीम जब फसियाबाद स्थित सामुदायिक भवन के पास पहुंची। उन्होंने देखा कि बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं सामुदायिक भवन के बाहर मौजूद थे। उन्होंने सामुदायिक भवन को बाहर से ताला लगाया था और अंदर कुछ लोग बंधक बनाये गये दोनों व्यक्तियों के साथ मारपीट कर रहे थे।

फोन छीन लेने के बाद बढ़ा विवाद

बयान के अनुसार पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए बंधक बनाये गये दोनों व्यक्तियों को अपनी हिरासत में ले लिया और उनसे बारी-बारी से पूछताछ की। बंधक बनाये गये दोनों लोगों की पहचान विक्की कुमार और संजेश कुमार के रूप में की गई। सामुदायिक भवन के पास मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि फसियाबाद गांव का गोविन्द कुमार अपने छोटे भाई अंकुश कुमार को शौच कराने बाहर लेकर जा रहा था, तभी सामुदायिक भवन के पास हथियार लिए मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने गोविन्द का मोबाइल छीन लिया और उनके साथ मारपीट की। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने विक्की कुमार और संजेश कुमार को बंधक बना लिया। 

बंधकों को छुड़ाने के दौरान किया हमला

बयान के मुताबिक पुलिस पदाधिकारी ने उग्र भीड़ को समझाने का काफी प्रयास किया कि बंधक बनाये गये दोनों व्यक्ति को छोड़ दिया जाए, लेकिन वहां मौजूद लोगों की भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। काफी प्रयास के बाद बंधक बनाये गये विक्की और संजेश को पुलिसकर्मियों द्वारा जब थाने ले जाया जाने लगा, तो उग्र भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने हंगामा किया। भीड़ ने पत्थरबाजी करते हुए पुलिस की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिये खड़गपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। 

पहले हुए हमले में ASI की हुई थी मौत

बता दें कि इससे पहले 14 मार्च की रात को भी मुंगेर जिले में पुलिस की टीम पर हमला हुआ था। यहां दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने गए एक सहायक अवर निरीक्षक (ASI) संतोष कुमार सिंह पर एक पक्ष द्वारा किए गए हमले के बाद उनकी मौत हो गई थी। मूल रूप से कैमूर जिले के निवासी एएसआई संतोष सिंह भी आपातकालीन सेवा डायल- 112 से जुड़े थे। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

OBC को 42 प्रतिशत आरक्षण का राहुल गांधी ने किया समर्थन, बोले- "X-Ray से ही मिलेगा उचित हक"

UP बोर्ड का पेपर देने आई छात्रा, प्रबंधक ने दूसरे कमरे में ले जाकर किया रेप, जान से मारने की दी धमकी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement